Business Update: रिलायंस पावर के शेयरों ने दिखाई जबरदस्त रफ्तार, निवेशकों की चमकी किस्मत. कभी कंगाल रहे निवेशक आज रातों रात अमीर बन गए.
Business Update: अनिल अंबानी की वापसी ने दिखा दिया है कि मजबूत रणनीति और सही फैसले किस तरह एक कंपनी की किस्मत पलट सकते हैं. रिलायंस पावर में आई जबरदस्त तेजी ने निवेशकों को न सिर्फ फायदा दिया, बल्कि अंबानी समूह पर फिर से विश्वास भी लौटाया है. अब देखना होगा कि यह रफ्तार आगे कितनी दूर तक जाती है.
शेयर बाजार में अनिल अंबानी की जबरदस्त वापसी
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) ने हाल ही में ऐसा प्रदर्शन किया है जिससे हर कोई चौंक गया है. कभी कर्ज में डूबे अनिल अंबानी अब एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह है उनके शेयर की रिकॉर्डतोड़ रफ्तार.
13 दिन में 50% से ज्यादा का फायदा

पिछले 13 कारोबारी दिनों में रिलायंस पावर के शेयर में 50% से ज्यादा की तेजी आई है. 10 जून 2025 को यह शेयर 10% चढ़कर ₹34.84 पर पहुंचा, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊंचा स्तर है. यह तेजी निवेशकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.
शेयर बढ़ने की वजह क्या है?
जानकारों का कहना है कि कंपनी की बैलेंस शीट में सुधार, कर्ज कम करने की कोशिश और अच्छे कैश फ्लो की उम्मीद की वजह से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. इसके अलावा, अनिल अंबानी द्वारा लिए गए स्मार्ट बिजनेस फैसले और बिजनेस की री-प्लानिंग ने भी स्टॉक को ऊंचाई दी है.
निवेशकों को कितना फायदा हुआ?
अगर किसी ने आज से 13 दिन पहले इस शेयर में ₹2 लाख रुपये लगाए होते, तो अब उसकी वैल्यू ₹4.6 लाख से भी ज्यादा हो गई होती. यानी सिर्फ दो हफ्तों में 130% से अधिक रिटर्न, जो किसी भी स्मॉलकैप शेयर के लिए बेहद खास माना जाता है.
क्या अभी निवेश करना ठीक है?
विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी तेजी के बाद थोड़ी मुनाफावसूली हो सकती है. लेकिन लॉन्ग टर्म निवेशक कंपनी के आने वाले नतीजों और प्लान्स पर नजर रखें. अगर कंपनी की दिशा सही रही, तो और फायदा हो सकता है.
अन्य कंपनियों में भी दिखा असर
सिर्फ रिलायंस पावर ही नहीं, बल्कि अनिल अंबानी की दूसरी कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infra) के शेयर में भी तेजी देखने को मिली है. इसका मतलब है कि अब निवेशकों की दिलचस्पी अनिल अंबानी ग्रुप में फिर से बढ़ रही है.
अनिल अंबानी की संपत्ति कितनी है?
अनिल अंबानी की कुल संपत्ति 10 मार्च 2025 तक करीब 530 मिलियन डॉलर (यानी 4 हजार करोड़ रुपये) आंकी गई है. वहीं, उनकी कंपनी रिलायंस पावर की मार्केट वैल्यू करीब 166.06 अरब रुपये हो चुकी है.
यह भी पढ़ें; विश्व बैंक की बड़ी रिपोर्ट: भारत के लिए खुशियों की लहर, दुनिया में सबसे तेज बढ़ती इकोनॉमी बना रहेगा देश!