Muhammad Yunus Britain Visit : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने मंगलवार यानी 10 जून को अपनी ब्रिटेन की 4 दिवसीय यात्रा शुरू की है.
Muhammad Yunus Britain Visit : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने 10 जून से अपनी ब्रिटेन की 4 दिवसीय यात्रा शुरू की है. इस दौरान हीथ्रो हवाई अड्डे के बाहर और सेंट्रल लंदन के एक होटल में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान यूनुस वापस जाओ के नारे लगे. इतना ही नहीं इस दौरान उनके हाथ में काले झंडे और बैनर भी थे जिसपर लिखा हुआ था कि यूनुस मुक्ति संग्राम के स्वतंत्रता सेनानियों का हत्यारा है.
वापस जाओ के लगे नारे
यहां आपको बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने यूनुस वापस जाओ के नारे लगाए और उनपर ये आरोप लगाया कि वह बांग्लादेश में उग्रवाद और कट्टरपंथ को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं, इस दौरान कई लोगों ने हिरासत में लिए गए हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की तत्काल रिहाई की भी मांग की और कहा कि इसके अलावा यूनुस को मुकदमे का सामना करना चाहिए और सलाखों के पीछे होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Musk-Trump : ट्रंप और मस्क के बीच आया रूस, दिया शरण का ऑफर; अब पिता कर रहे हैं तारीफ
प्रदर्शनकारियों में कौन लोग थे शामिल ?

गौरतलब है कि कई प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों में सबसे ज्यादा अवामी लीग के लोग थे और ब्रिटेन में रहने वाले बांग्लादेशी भी शामिल थे जो 10 महीने पहले यूनुस के सत्ता में आने के बाद से देश छोड़कर यहां पर आए थे और अपना देश छओड़वे के लिए मजबूर हुए थे. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने हवाई अड्डे से लेकर होटल तक जाने वाले रास्ते पर मुहम्मद यूनुस के काफिले पर जूते और अंडे भी फेंके हैं. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे होटल के बाहर डटे रहेंगे और उन जगहों पर रैली करेंगे जहां यूनुस अपने प्रवास के दौरान बैठकें करेंगे.
ब्रिटेन की संसद के बाहर प्रदर्शन
यूनुस के प्रति इस कदर लोगों का गुस्सा था कि ब्रिटेन की संसद के बाहर पूरे दिन का प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी इस हफ्ते ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर की यूनुस के साथ निर्धारित बैठक से भी बेहद नाखुश दिखें हैं.
यूनुस सरकार की आलोचना
बांग्लादेश स्टूडेंट्स लीग के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन हिंदू अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की जमकर आलोचना की है. इतनी ही नहीं लगातार पाकिस्तान के साथ बढ़ती नजदीकी को लेकर चेताया गया है. उन्होंने इस कूटनीतिक बदलाव को खतरनाक बताया है.
यह भी पढ़ें: पापा लालू के लिए तेजप्रताप ने किया इमोशनल पोस्ट, क्या घर और पार्टी में शामिल होने के लिए कर रहे है ये सब?