WWE Champion : बैकी लिंच और लायरा विल्किरिया के बीच मुकाबला काफी रोचक होने वाला है. क्योंकि दोनों के बीच में होने वाली कुश्ती कोई साधारण नहीं है बल्कि उसमें दो और शर्तों को जोड़ा गया है.
WWE Champion : डब्ल्यूडब्ल्यूई मनी इन द बैंक (WWE Money in the Bank) में बैकी लिंच (Becky Lynch) और लायरा वैल्किरिया (Lyra Valkyria) के बीच शानदार मैच जल्द देखने को मिलेगा. वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने रिंग में दिखेंगी. उनके मुकाबले को WWE रॉ में काफी हाइप किया गया है और अब दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

इसी बीच ब्रॉल भी देखने को मिला और इस हफ्ते के पहले एपिसोड में लायरा वैल्किरिया का एक प्रोमो कट किया गया. साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया कि उनके सामने बैकी लिंच नहीं आ रही हैं. इसके अलावा लायर ने लिंच को डरपोक बताने के साथ कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह सामने आकर बात करें.

लायरा ने दी बैकी को चुनौती
इसी बीच बैकी लिंच ने तुरंत रिंग में एंट्री कर दी और बताया कि वह पहले के मुकाबले काफी बदल चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने में सफल होंगी और उन्हें इस टाइटल को हासिल करने के लिए कोई नहीं रोक सकता है. बैकी लिंच ने आगे कहा कि लायरा उनकी जगह लेने की काफी कोशिश कर रही हैं और वह ऐसा करने में कभी सफल नहीं होंगी. बैकी ने दावा किया कि WWE Money in the Bank के दौरान वैल्किरिया उनके सामने हाथ खड़े कर लेंगी. बता दें कि लायरा ने चुनौती देते हुए बैकी को रिंग में लड़ने के लिया बुलाया है. अगर दोनों के बीच मैच देखने को मिलता है तो फैंस का बहुत एंटरटेन होने वाला है.
यह भी पढ़ें- RCB के सिर सजा चैंपियन का खिताब, इन फोटोज के जरिए देखें Virat-Anushka का प्यार
रेसलर की कुश्ती के बीच दो शर्तों को जोड़ा गया
दोनों रेसलर में लगातार मुंह बहस होने के बाद बैकी लिंच रिंग छोड़कर जाने लगीं तो लायरा ने उनका पीछा किया और स्टेज एरिया में दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद दोनों को अलग किया गया, नहीं तो कुश्ती शुरू हो जाती. बता दें कि बैकी लिंच और लायरा विल्किरिया के बीच कोई साधारण मुकाबला नहीं होगा.

मामला यह है कि दोनों की कुश्ती के बाद दो नई शर्तों को जोड़ा गया है. अगर बैकी लिंच WWE Money in the Bank हार जाती हैं तो वह लायरा के चैंपियन रहते हुए कभी भी उनको चैलेंज नहीं करेंगी. ऐसे ही अगर बैकी इस टाइटल को अपने नाम कर लेती हैं तो लायरा को अपने हाथ ऊपर करने होंगे. यही वजह है कि फैंस से लेकर दोनों रेसलर के बीच में उत्साह दोगुना हो गया है.

यह भी पढ़ें- ‘बस जीतना ही है…’ IPL 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले Shreyas Iyer की बहन ने दिया खास संदेश
