Yashashwi Jaiswal: यशस्वी ने अब तक 20 टेस्ट मुकाबलों की 38 पारियों में 1903 रन बनाए हैं. जायसवाल के नाम पांच शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इसमें उनका प्रदर्शन सबसे बेहतर है.
Yashashwi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां भारतीय टीम लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में हार का मुंह देख चुकी है. इतिहास में पहली बार 5 भारतीय खिलाड़ियों के एक ही मुकाबले में शतक लगाने के बाद भी टीम के नसीब में जीत नहीं आई. लेकिन एक खिलाड़ी जिसने सबको प्रभावित किया है वो हैं यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने पहली इनिंग में बड़ा शतक लगाया था. अब यशस्वी के पास एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका है.
यशस्वी पर टिकी होंगी सबकी निगाहें
बर्मिंघम में जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी तो यशस्वी पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. अगर इस मुकाबले में भी जायसवाल का बल्ला चल जाता है तो वो महान सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे. लेकिन क्या है वो डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड आइए जानते हैं.
कितने रन दूर जायसवाल
यशस्वी ने अब तक 20 टेस्ट मुकाबलों की 38 पारियों में 1903 रन बनाए हैं. जायसवाल के नाम पांच शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इसमें उनका प्रदर्शन सबसे बेहतर है. 1903 में से 817 रन सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ जड़े हैं. सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही खेले हैं. अगर एक ही इनिंग में वो दोहरा शतक जड़ देते हैं तो वह महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे. डॉन ब्रैडमैन ने 11 पारियों में 1000 रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे. लेकिन अगर जायसवाल 183 रन पहली ही पारी में नहीं बना पाए तो वह इस रिकॉर्ड को ध्वस्त नहीं कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें..सुप्रीम कोर्ट से ललित मोदी को लगा बड़ा झटका! BCCI से ED का जुर्माना भरने वाली याचिका को किया खारिज