Is Bigg Boss really cursed: रियलिटी शो बिग बॉस का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में ग्लैमर, विवाद और एंटरटेनमेंट का तड़का आ जाता है, लेकिन अब इस शो को लेकर एक और बहस तेज हो गई है, क्या बिग बॉस सच में श्रापित है?
Is Bigg Boss really cursed: 27 जून 2025 को ‘कांटा लगा गर्ल’ और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला की अचानक हार्ट अटैक से मौत की खबर ने फैंस और टीवी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. उनकी मौत के बाद, एक बार फिर सोशल मीडिया पर बिग बॉस के उन कंटेस्टेंट्स की यादें ताजा हो गई हैं, जिन्होंने रहस्यमयी परिस्थितियों में अपनी जान गंवाई.
शेफाली जरीवाला की रहस्यमयी मौत

शेफाली की मौत की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर गम की लहर दौड़ गई. 41 वर्षीय एक्ट्रेस की मौत दिल का दौरा पड़ने से बताई जा रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
हिमांशी खुराना ने बताया बिग बॉस को “श्रापित”
बिग बॉस 13 की एक और कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना का एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें वो और शेफाली साथ नजर आ रही हैं. पोस्ट में उन्होंने बिग बॉस को “श्रापित” कहा है.
सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत भी अचानक हार्ट अटैक से हुई थी. साल 2020 में 40 साल की उम्र में उनका निधन हुआ था. सिद्धार्थ का जाना न केवल उनके फैंस बल्कि पूरी इंडस्ट्री के लिए एक गहरा सदमा था.
प्रत्यूषा बनर्जी

‘बालिका वधू’ फेम प्रत्यूषा बनर्जी, जो बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट थीं, ने महज 24 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी. उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगा था.
सोनाली फोगाट

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत ने भी सनसनी फैला दी थी. कहा गया कि उनकी मौत ड्रग ओवरडोज और हार्ट अटैक से हुई, लेकिन बाद में उनके PA और दोस्त पर हत्या के आरोप लगे.
स्वामी ओम

बिग बॉस 10 के सबसे विवादित चेहरे स्वामी ओम की 2021 में कोविड संक्रमण से मौत हुई थी. वह अपने अजीब व्यवहार और बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते थे.
जयश्री रमैया

बिग बॉस कन्नड़ 3 की कंटेस्टेंट जयश्री रमैया ने 2020 में बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी. बताया गया कि वो लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं.
क्या बिग बॉस बनता जा रहा है मनहूस छाया?
इन सभी कंटेस्टेंट्स की मौतों की एक जैसी रहस्यमयी परिस्थितियां, अचानक मौत, डिप्रेशन या हार्ट अटैक, अब दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर रही हैं, क्या वाकई बिग बॉस शो पर कोई साया है?
सवाल उठना लाजमी है क्योंकि मौतों की कड़ी इतनी लंबी और समान रूप से रहस्यमयी होती जा रही है कि फैंस इसे सिर्फ संयोग मानने को तैयार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: “मैं गिरकर मर सकती थी”, जब शेफाली जरीवाला ने किया था अपनी मिर्गी की बीमारी का दर्दनाक खुलासा