IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है. कप्तान शुभमन गिल के दोहरे शतक के बाद टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 587 रन लगा दिए.
IND vs ENG: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पहुंची है. इस सीरीज का हिस्सा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी हैं और वह कमाल का प्रदर्शन दिखा रहे हैं. हेंडिग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं, दूसरी टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 87 रनों की पारी खेली और शतक पूरा करने में मात्र 13 रनों से दूर हो गए. वहीं, दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले यशस्वी का अलग ही मूड देखने को मिला और वह अपने दोस्त को देखने के बाद बच्चा बन गया. अब इसी पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं.
कुमार संगकारा के साथ की जमकर मस्ती
आपको बताते चलें कि सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है और भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन बना दिए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम का तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए थे. हालांकि, खबर लिखने तक मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन पर पहुंच गया है. बता दें कि दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले यशस्वी जायसवाल से एक दोस्त मिलने के लिए आया और वह उसके साथ बच्चों की तरह मस्ती मजाक करने लग गए. ये दोस्त और कोई नहीं है बल्कि श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) हैं. संगाकारा इस समय इंग्लैंड में हैं और वह ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा हैं. मैच से पहले यशस्वी और ध्रुव दोनों ही मिलने के लिए गए थे और दोनों ही आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलते हैं.
गिल ने अपने करियर का जड़ा दोहरा शतक
वायरल वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि तीनों प्लेयर स्टेडियम के बीचों बीच खड़े हैं और तभी कुमार संगाकारा ने कुछ कहा कि तीनों जोर-जोर से हंसने लगे. इस दौरान यशस्वी जायसवाल तेज-तेज उछलने लगे और संगाकारा को हाइव फाइव भी देने लगे. यशस्वी की इन हरकतों को देखने के बाद जुरैल भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और वही खड़े होकर हंसने लगे. बता दें कि अभी तक की मैच की स्थिति पर निगाह डालें तो इसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है और इसकी खास वजह यह है कि इस मैच में कप्तान शुभमन गिल का शानदार दोहरा शतक. गिल ने इस मुकाबले में 269 रनों की पारी खेली और अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया, साथ ही वह तिहरा शतक से मात्र 31 रन ही दूर रह गए. वहीं, शुभमन गिल से पहले इंग्लैंड में सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ये काम किया था.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट फैंस को झटका! भारत-बांग्लादेश की हाईवोल्टेज सीरीज होने वाली है पोस्टपॉन, जानें वजह