Home राज्यAssam पूरे असम में हाई अलर्ट, बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा पर CM हिमंता सरमा सतर्क, रख रहे पैनी नजर

पूरे असम में हाई अलर्ट, बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा पर CM हिमंता सरमा सतर्क, रख रहे पैनी नजर

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Himanta Biswa Sarma

High alert in Assam: पड़ोसी देश बांग्लादेश में भड़की हिंसा को देखते हुए असम में हाई अलर्ट जारी किया गया है. पूरा असम राज्य हाई अलर्ट पर है.

High alert in Assam: पड़ोसी देश बांग्लादेश में भड़की हिंसा को देखते हुए असम में हाई अलर्ट जारी किया गया है. पूरा असम राज्य हाई अलर्ट पर है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार बांग्लादेश में हो रहे घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रख रही है. पूरे असम में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हमने देखा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं और उन्हें जिंदा जलाया जा रहा है. बांग्लादेश में वर्तमान में सत्ता में बैठे लोग पूर्वोत्तर भारत को अपने देश में शामिल करने की बात कर रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह भी सर्वविदित है कि बांग्लादेश से लोग समय-समय पर असम में प्रवेश कर चुके हैं और राज्य इन लोगों से भरा हुआ है.

गैरजिम्मेदाराना बयान पर भारत नहीं रहेगा चुप

सीएम सरमा ने कहा कि हमें सतर्क रहना होगा और उस देश में हो रहे घटनाक्रमों पर पैनी नजर रखनी होगी. सरमा ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि बांग्लादेशी तत्व बार-बार कह रहे हैं कि पूर्वोत्तर भारत को पड़ोसी देश में मिला दिया जाना चाहिए, जो गैरजिम्मेदाराना और खतरनाक है. कहा कि भारत इस पर चुप नहीं रहेगा. भारत एक बहुत बड़ा देश है. परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र है और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. बांग्लादेश इसके बारे में सोच भी कैसे सकता है? मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा की एक नई लहर दौड़ गई है. वह सरकार विरोधी प्रदर्शनों का एक प्रमुख चेहरा थे, जिसके कारण शेख हसीना सरकार का पतन हुआ था.

भारत-बांग्लादेश सीमा पर निषेधाज्ञा लागू

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि अवैध आवाजाही और संभावित कानून-व्यवस्था संबंधी खतरों को रोकने के लिए असम के कछार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है. मालूम हो कि बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिमी शहर खुलना में सोमवार को बंदूकधारियों ने 2004 के हिंसक छात्र-नेतृत्व वाले विद्रोह के दूसरे नेता को सिर में गोली मार दी. यह घटना प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के कुछ दिनों बाद हुई है. मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने शनिवार को हादी की मौत पर देशव्यापी शोक घोषित किया था और कहा कि उनके हत्यारों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. हमले और उसके बाद हुई मौत को लेकर ढाका और अन्य प्रमुख शहरों में हिंसा फिर से भड़क उठी है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश में छात्र विद्रोह के नेता सिकदर को मारी गोली, नाजुक, ढाका समेत कई शहरों में हिंसा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?