T20 World Cup 2026: आगामी टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है. इस टीम में ईशान किशन की वापसी से हर कोई हैरान है और अश्विन ने बताया कि उनकी टीम में वापसी के क्या मायने हैं.
T20 World Cup 2026: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आगामी टी-20 विश्व कप के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) की टीम इंडिया में वापसी को लेकर अपनी राय दी है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि यह सेलेक्शन किसी की सिफारिश या फिर संयोग का नतीजा नहीं है, बल्कि ये क्रिकेट की तरफ से दिया गया एक इनाम है. अश्विन का मानना है कि ईशान की वापसी का सबसे बड़ा कारण यही है कि उन्होंने क्रिकेट को वह सम्मान दिया है जिसके वह हकदार है.
आगामी टी-20 विश्व कप के लिए ईशान किशन को दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम में उनकी वापसी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन को ध्यान में रखकर हुई है और उन्होंने झारखंड को पहली बार ये ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई. साथ ही वह पूरे टूर्नामेंट में रन स्कोरर टॉप पर बने रहे.
जिंदगी दोबारा मारती है चक्कर
आर अश्विन ने अपने एक यूट्यूब चैनल पर कहा कि यह क्रिकेट की तरफ से मिला ईशान किशन एक गिफ्ट है और वह इसके हकदार भी थे. साथ ही बाहर बैठे हुए खिलाड़ी इस चीज को समझ सकते हैं लेकिन कई खिलाड़ियों को यह चयन गलत भी लग सकता है और जिंदगी फिर से घूमकर वापसी भी आती है. उन्होंने आगे कहा कि ईशान को पहले टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया और अब कैसे वापसी की, इस सवाल का एक ही जवाब हो सकता है. किशन ने क्रिकेट को सम्मान दिया. अश्विन का बयान सीधे तौर पर उस समय की तरफ इशारा कर रहा है जब ईशान को सेलेक्शन कमेटी ने प्राथमिकता रखना बंद कर दिया था. लेकिन अब घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने यह जगह बनाई है.
सैयद मुश्ताक में किया शानदार प्रदर्शन
ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक 2025 शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने 57.44 की औसत से 517 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतकीय पारियां भी निकली. ईशान की अगुवाई झारखंड ने पहली बार सैयद मुश्ताक का खिताब जीतने का काम किया और यह उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट बन गया. इसी बीच अश्विन ने भी ईशान की वापसी को उनके घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को बताया. उन्होंने ईशान ने बुची बाबू ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी की तैयारियों और फर्स्ट क्लास में खुद को समर्पित कर दिया. साथ ही उन्होंने क्रिकेट की हर कसौटी को पार किया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दहलीज पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- U19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को191 रन से हराया, 13 साल बाद जीता खिताब
