Home राज्यPunjab कोई आय नहीं, फिर भी ऐश की जिंदगी… इस गैंगस्टर के माता-पिता को पुलिस ने अमृतसर से दबोचा

कोई आय नहीं, फिर भी ऐश की जिंदगी… इस गैंगस्टर के माता-पिता को पुलिस ने अमृतसर से दबोचा

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
कोई आय नहीं, फिर भी ऐश की जिंदगी…विदेश में रह रहे इस गैंगस्टर के माता-पिता को पुलिस ने अमृतसर से दबोचा

Gangster Goldy Brar: विदेश में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बरार के माता-पिता को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई को पुलिस द्वारा गैंगस्टर पर शिकंजा कसने के रूप में देखा जा रहा है.

Gangster Goldy Brar: विदेश में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बरार के माता-पिता को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई को पुलिस द्वारा गैंगस्टर पर शिकंजा कसने के रूप में देखा जा रहा है. पुलिस ने बताया कि माता-पिता अपने बेटे बरार की जबरन वसूली की अवैध गतिविधियों में सहयोग कर रहे थे. आरोपी को मंगलवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया. पंजाब में गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों के खिलाफ चल रही पुलिस कार्रवाई के बीच बरार के पिता शमशेर सिंह और उसकी मां प्रीतपाल कौर को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, बरार के माता-पिता अपने बेटे को जबरन वसूली की गतिविधियों में सहयोग दे रहे थे. मुक्तसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु राणा ने बताया कि दोनों को मंगलवार को मुक्तसर जिले की एक अदालत में फिर से पेश किया गया और 30 जनवरी तक पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस ने दंपती की पांच दिन की हिरासत मांगी थी.

वसूली में बेटे का सहयोग करने का आरोप

बरार के माता-पिता मुक्तसर जिले के आदेश नगर में रहते हैं. उन्हें 2024 में मुक्तसर निवासी की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं, जिनमें धारा 308 (4) (जबरन वसूली) और 351 (1) (आपराधिक धमकी) शामिल हैं, के तहत केस दर्ज किया गया था. मुक्तसर जिले के उदेकरण गांव निवासी सतनाम सिंह ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उन्हें 27 नवंबर 2024 को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया था. कॉल करने वाले ने खुद को बंबीहा गिरोह का सदस्य बताया और उनसे 50 लाख रुपये की मांग की थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरार के माता-पिता की कोई वैध आय नहीं है, लेकिन वे अच्छा जीवन यापन कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि सहायक सब-इंस्पेक्टर शमशेर को 2021 में जबरन वसूली की रकम लेते पकड़े जाने के बाद अनिवार्य रूप से सेवामुक्त कर दिया गया था. पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप

गोल्डी बरार 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक है. पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई राज्य में गैंगस्टरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बीच हुई है. पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल 60 विदेशी गैंगस्टरों के 1,200 सहयोगियों और उनके 600 परिवार के सदस्यों से जुड़े स्थानों की पहचान कर मानचित्र तैयार कर लिए हैं. सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बरार के इस समय अमेरिका में होने की आशंका है. वह 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था. इससे पहले वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य था और पिछले साल उसने गिरोह छोड़ दिया था. वह अब बरार-रोहित गोदारा-काला जथेरी गिरोह का हिस्सा है. 2024 में बरार को सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया था, क्योंकि उस पर भारत में हत्याओं को अंजाम देने के लिए सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से उच्च श्रेणी के हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक की तस्करी में शामिल होने का आरोप था.

ये भी पढ़ेंः घर में पांच शव…सिर पर गोलियों के निशान…परिवार सहित भूमि सर्वेक्षक की हत्या से दहला पूरा जिला

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?