Home Latest News & Updates घर में पांच शव…सिर पर गोलियों के निशान…परिवार सहित भूमि सर्वेक्षक की हत्या से दहला पूरा जिला

घर में पांच शव…सिर पर गोलियों के निशान…परिवार सहित भूमि सर्वेक्षक की हत्या से दहला पूरा जिला

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
घर में पांच शव…सिर पर गोलियों के निशान…परिवार सहित भूमि सर्वेक्षक की हत्या से दहला पूरा जिला

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में घर के अंदर पांच शव मिलने से सनसनी फैल गई. सभी के सिर पर गोलियों के निशान थे. घर के मुखिया भूमि सर्वेक्षक के पद पर नकुर तहसील में तैनात थे.

Saharanpur murder: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में घर के अंदर पांच शव मिलने से सनसनी फैल गई. सभी के सिर पर गोलियों के निशान थे.घर के मुखिया भूमि सर्वेक्षक के पद पर नकुर तहसील में तैनात थे. सूचना पर फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. वारदात की जानकारी मिलते ही नकुर तहसील के कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया. सैकड़ों कर्मचारी मृतक के घर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने मंगलवार सुबह सहारनपुर जिले के सरसावा थाना क्षेत्र की कॉलोनी से एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव बरामद किए. पुलिस ने बताया कि मृतकों में भूमि सर्वेक्षक अशोक राठी (40), पत्नी अजंता (37), माता विद्यावती (70) और दो बेटे कार्तिक (16) और देव (13) शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि शव एक ही कमरे में मिले. अशोक राठी के शव के पास से तीन भरी हुई पिस्तौलें बरामद हुईं.

बहुत करीब से चलाई गई थीं गोलियां

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने पीटीआई को बताया कि पुलिस को मंगलवार सुबह सरसावा के कौशिक विहार कॉलोनी स्थित अशोक के घर के एक कमरे में पांच शव मिलने की सूचना मिली थी. परिवार की हत्या की सूचना मिलते ही सहारनपुर के डीआईजी अभिषेक सिंह, एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी ग्रामीण सागर जैन और फोरेंसिक टीम जांच शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. एसएसपी ने बताया कि सभी मृतकों के सिर में गोलियों के निशान थे. गोलियां बहुत करीब से चलाई गई थीं. उन्होंने कहा कि बरामद पिस्तौलें देसी हैं. घटना की जांच चल रही है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस अशोक राठी और उनके परिवार के बारे में जानकारी जुटा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

पुलिस ने सील किया घर

उन्होंने बताया कि एक ही कमरे से बरामद पांचों शवों और पिस्तौलों की हर पहलू से जांच की जाएगी. फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए घटनास्थल से नमूने भी एकत्र किए हैं. अब तक की जांच का हवाला देते हुए एसएसपी ने बताया कि अशोक राठी को अपने पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा के आधार पर भूमि सर्वेक्षक की नौकरी मिली थी. वह नकुर तहसील में काम कर रहे थे. उनके दो बेटे 10वीं और 11वीं कक्षा में पढ़ रहे थे. पुलिस ने जांच में किसी भी तरह की बाधा न आए, इसके लिए अशोक राठी के घर को सील कर दिया है. पुलिस ने बताया कि सभी पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः कर्नाटक में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे और धारदार हथियार, कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, जांच के आदेश

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?