Kerala Congress On Bihar : बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट अधिकार यात्रा कर SIR पर जमकर विरोध किया था, लेकिन उनके ही पार्टी के कुछ नेता उन्हें नीचे गिराने में लगे हुए हैं.
Kerala Congress On Bihar : बिहार में ये चुनावी साल है. इसके लिए विपक्ष हो या सत्ताधारी लगातार वोटर्स को लुभाने के लिए बेतोड़ मेहनत कर रहे हैं. बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में वोट अधिकार यात्रा भी निकाली थी. इस दौरान वह SIR को लेकर जमकर विरोध कर रहे थे. लेकिन उनके ही पार्टी के कुछ नेता लगातार उन्हें जाने अनजाने में गिराने की कोशिश कर रहे हैं. अभी पीएम मोदी की मां के खिलाफ किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला थमा नहीं था कि अब कांग्रेस की केरल इकाई ने बिहार को लेकर एक और विवादित बयान दे दिया है.
सोशल मीडिया पर बिहार पर विवादित बयान
केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिहार को लेकर विवादित बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने लिख कि पर पोस्ट कर लिखा कि ‘B से बिहार, B से बीड़ी’ जिसके बाद बवाल मच गया. इस पोस्ट को लेकर BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर से अपनी हदे पार कर दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की मां को गाली देने के बाद कांग्रेस ने बिहार का मुकाबला बीड़ी से किया है. उन्होंने आगे कहा कि क्या तेजस्वी यादव इसका समर्थन करते हैं? रेवंत रेड्डी से लेकर डीएमके और कांग्रेस तक, बिहार को लेकर उनकी नफरत साफ दिखाई देती है.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी के नाम पर भड़के तेज प्रताप, RSS का नाम लेकर मंच कही यह बात; देखें वीडियो
JDU सांसद संजय झा ने दी प्रतिक्रिया
इस मामले पर JDU सांसद संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि एक और अत्यंत शर्मनाक हरकत! B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है! B से बजट भी होता है. इसमें बिहार को विशेष सहायता मिलने पर आपको बुरा लगता है. कांग्रेस ने न केवल बिहारवासियों का फिर से अपमान किया है, बल्कि देश के गौरवशाली इतिहास और लोकतंत्र का भी मजाक उड़ाया है. उन्होंने आगे लिखा कि विश्वास मानिए, बिहार की महान जनता कांग्रेस की ओर से बार-बार किए जा रहे अपमान का करारा जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देगी, बीड़ी के धुएं से नहीं, वोट की चोट से.
पीएम मोदी की मां को लेकर हुए विवाद ने पकड़ा जोर
बिहार में एक और विवाद ने जोर पकड़ा है. राहुल गांधी के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को गाली देने का मामला कुछ समय पहले सामने आया था. इसके विरोध में BJP ने गुरुवार के दिन 5 घंटे का बिहार बंद बुलाया था. इस मुद्दे ने भी बिहार में सियासी पारा हाई कर दिया था. इसके बाद से RJD के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने इस पूरे मामले को गुजरात बनाम बिहार से जोड़ दिया है. लालू ने एक्स पर लिखा कि गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में न लें. ये बिहार है. BJP के गुंडे राह चलती महिलाओं, बहन-बेटियों, बुजुर्गों और स्कूल जाने वालों को परेशान कर रहे हैं. सड़क पर आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।’
यह भी पढ़ें: BJP ने किया दावा, Pawan Khera के पास दो वोटर कार्ड; वोट चोरी को लेकर सत्ताधारी ने कांग्रेस को घेरा
