Kolkata Rain Update : देशभर में इस समय दुर्गा पूजा की धूम है. लेकिन कोलकाता में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
Kolkata Rain Update : देशभर में मां दुर्गा के पधारने से खुशी का माहौल है. लोग माता रानी की पूजा-अर्चना में डूबे हुए हैं. लेकिन कोलकाता की हालात खराब नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि लगातार बारिश के चलते वहां पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके कारण दुर्गा पूजा के लिए किए गए इंतेजाम पर भी पानी फिर गया है. भारी बारिश के चलते रेल और मेट्रो सेवाएं बाधित हो गई हैं. कई घरों में पानी घुस गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में और भारी बारिश हो सकती है.
भारी बारिश से जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
भारी बारिश की वजह से सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, रेल और मेट्रो सेवाओं में रुकावट और आम गतिविधियां ठप हो गई हैं. बारिश से कई घरों और रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया. हालांकि,मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में और भारी बारिश हो सकती है. कुछ ही घंटों में 332 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि जोधपुर पार्क में 285 मिमी और कालीघाट में 280 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
सेवाएं हुई ठप
वहीं, बारिश के कारण कोलकाता मेट्रो रेलवे की ब्लू लाइन का बीच का पार्ट, विशेष रूप से महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोवर स्टेशनों के बीच पानी भरने से सेवाएं निलंबित कर दी गईं. मेट्रो प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए शहीद खुदीराम और मैदान स्टेशनों के बीच सेवाएं रोक दी गई हैं, जबकि दक्षिणेश्वर से मैदान तक सीमित सेवा चल रही है. वहीं, पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सीलदह दक्षिण खंड में ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद है.
स्कूलों को किया गया बंद
शहर के हालात को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया है. वहीं, ऑफिस जाने वालों को सार्वजनिक परिवहन की कमी और ट्रैफिक जाम के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दुर्गा पूजा के समय हालात बिगड़े
कोलकाता समेत पूरे पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का पर्व बहुत ही बड़े स्तर पर मनाया जाता है, लेकिन बारिश के कारण कई जगहों पर पूजा के पंडाल जलमग्न हो गए हैं. वहीं कई जगहों पर पंडाल उखड़ गए हैं. घरों के अंदर भी पानी भर गया है.
यह भी पढ़ें: आज राजधानी में बरस सकते हैं बादल, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत; यूपी-बिहार में ऐसे होंगे हालात
