Home Top News Manipur Violence: उग्रवादियों ने पूर्व CM के घर पर दागा रॉकेट, बम धमाके में दो बिल्डिंग क्षतिग्रस्त

Manipur Violence: उग्रवादियों ने पूर्व CM के घर पर दागा रॉकेट, बम धमाके में दो बिल्डिंग क्षतिग्रस्त

by JP Yadav
0 comment
Manipur Violence: Rocket attacks in Manipur leave one dead, 5 injured; security forces on alert

Manipur Violence: हमले को लेकर जानकारी मिली है कि इन रॉकेट्स की मारक क्षमता तीन किलोमीटर से ज्यादा थी. वहीं बम विस्फोट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक लोकल सामुदायिक हॉल और एक खाली कमरा डैमेज हो गया.

Manipur Violence: एक साल से भी अधिक समय से हिंसा से जूझ रहे मणिपुर से बुरी खबर सामने आई रही है. यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग के घर पर शुक्रवार को दोपहर कुकी उग्रवादियों ने रॉकेट बम से हमला किया. इस हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज नजदीक के अस्पताल में किया जा रहा है. उग्रवादियों ने रॉकेट के अलावा बम का भी इस्तेमाल किया, जिससे दो इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. मणिपुर में हाल के हमलों ने सुरक्षा की गंभीर चुनौतियों को उजागर किया है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से मामले की जांच की जा रही है.

आवास पर गिरा रॉकेट

संबंधित अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में रॉकेट पूर्व मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग के आवास के परिसर में गिरा, जिसके चलते जोरदार धमाका हुआ. बताया जा रहा है कि यह शुक्रवार को इस जिले में दूसरा रॉकेट हमला था. इससे पहले एक रॉकेट ट्रोंग्लाओबी के निचले आवासीय इलाके की ओर दागा गया था, जो इंफाल से लगभग 45 किमी दूर है.

13 साल की लड़की समेत 5 घायल

मिली जानकारी के अनुसार, जब यह हमला हुआ तो उस दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति परिसर में कुछ धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान रॉकेट गिरने से हुए विस्फोट में उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हमले में 13 साल की एक लड़की सहित पांच दूसरे लोग भी घायल हो गए. इन सभी का इलाज चल रहा है.

दो बम का भी किया गया इस्तेमाल

यह भी बताया जा रहा है कि रॉकेट आईएनए (भारतीय राष्ट्रीय सेना) मुख्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर गिरा. यह वही जगह है जहां 14 अप्रैल 1944 को आईएनए के लेफ्टिनेंट कर्नल शौकत अली ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के मार्गदर्शन में स्वतंत्र भारत का तिरंगा फहराया था.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?