Home राज्यBihar बिहार में PM मोदी ने किया विकास परियोजना का उद्घाटन, दिखाई 2 ट्रेनों को हरी झंडी

बिहार में PM मोदी ने किया विकास परियोजना का उद्घाटन, दिखाई 2 ट्रेनों को हरी झंडी

by Sachin Kumar
0 comment
PM launches projects worth Rs 6880 cr Bihar

Bihar News : बिहारवासियों को प्रधानमंत्री मोदी ने एक बड़ी सौगात दी. इस दौरान उन्होंने दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और चिकित्सा सुविधा को बढ़ावा देने के लिए कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया.

Bihar News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 22 अगस्त के बिहार दौरे पर पहुंचे हैं और यहां पर उन्होंने गयाजी जिले में 6,880 करोड़ रुपये की लागत वाली 660 मेगावाट क्षमता वाली बक्सर ताप विद्युत परियोजना समेत परियोजना का शुभारंभ किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने दो ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई, जिसमें मुख्य रूप गयाजी और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली, वैशाली और कोडराम के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन मुख्य रूप से बौद्ध स्थलों पर पर्यटन और तीर्थयात्रा को बढ़ावा देगी. उन्होंने बताया कि बक्सर ताप विद्युत संयंत्र से बिजली उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और ऊर्जा सुरक्षा के मामले में सुधार होगा, साथ ही बढ़ती बिजली की मांग को भी काफी हद पूरा किया जा सकेगा.

अत्याधुनिक अस्पताल का किया उद्घाटन

जब बिहारवासियों को परियोजना की सौगात दी जाए रही थी उस वक्त पीएम मोदी के अलावा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौथरी और कई केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद और विधायक भी उपस्थित थे. प्रधानमंत्री ने मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का भी उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा सुविधा में उन्नत ऑन्कोलॉजी और आईपीडी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, आधुनिक प्रयोगशालाएं, ब्लड बैंक और 24 बिस्तरों वाला आईसीयू और एचडीयू भी शामिल हैं. बता दें कि कैंसर अस्पताल बिहार के अलावा पड़ोसी राज्य को भी सेवा देने का काम करेगी. प्रधानमंत्री ने मुंगेर में नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्मित 520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत निर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) और सीवरेज नेटवर्क का भी उद्घाटन किया.

चार लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-31 की सौगात दी

सीवरेज का उद्घाटन होने से गंगा में प्रदूषण का भार कम करने और क्षेत्र में स्वच्छता सुविधाओं में सुधार करने में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री ने करीब 1,260 करोड़ रुपये की लागत वाली शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की एक श्रृंखला का भी शिलान्यास किया. दूसरी तरफ पीएम मोदी ने लगभग 1,900 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के बख्तियारपुर से मोकामा तक चार लेन वाले खंड का भी उद्घाटन किया, जिससे भीड़भाड़ कम होगी, यात्रा का समय कम होगा और यात्री एवं माल ढुलाई में सुधार होगा. प्रधानमंत्री मोदी बाद में गंगा नदी पर बने 1.86 किलोमीटर लंबे औंटा-सिरिया पुल का उद्घाटन करेंगे. यह पटना जिले के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें- SC Decision : आवारा कुत्तों पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, डॉग लवर्स के लिए राहत; हुए बदलाव

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?