Tej Pratap Yadav New Party : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने अपने नए पार्टी को लॉन्च करते हुए चुनाव चिह्न को सार्वजनिक किया. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल रखा है.
Tej Pratap Yadav New Party : RJD से बाहर किए जाने के बाद से लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप लगातार बगावती तेवर दिखा रहे हैं. अब उन्होंने राजनीति में वापसी करते हुए अपनी नई पार्टी का एलान कर दिया है. तेज प्रताप ने अपनी पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल रखा है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न भी सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक किया है. पार्टी का चुनाव चिह्न ब्लैक बोर्ड रखा गया है .
पोस्ट में क्या-क्या लिखा?
पोस्टर में तेज प्रताप की तस्वीर के साथ कुछ नारे भी लिखे थे. पोस्टर पर लिखा कि सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव. इसके अलावा पोस्टर में आगे लिखा गया है कि जन-जन की शक्ति जन-जन का राज, बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप. इतना ही नहीं उन्होंने पोस्टर पर एक नंबर भी शेयर किया है जिससे लोग उनकी पार्टी से मिल सकती है. उन्होंने लिखा कि उनकी पार्टी बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित है. उनका उद्देश्य बिहार में पूरा बदलाव के साथ नई व्यावस्था का बदलाव करना है.
क्या बोले तेज प्रताप यादव?
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्टर शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा कि हम लोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं. हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है. हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी के मंच से दी गई PM की मां को गाली, गिरिराज सिंह समेत कई नेताओं ने लालू पर कसा तंज
कौन हैं पोस्टर में 5 बड़े चेहरे?
तेज प्रताप यादव ने पार्टी का जो पोस्टर लॉन्च किया है उसमें उन्होंने 5 महापुरुषों और नेताओं को शामिल किया है. पोस्टर में महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर शामिल हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि तेज प्रताप ने इस पोस्टर में अपने पिता लालू प्रसाद यादव को जगह नहीं दी.
क्या है तेज प्रताप को लेकर पूरा मामला?
दरअसल, कुछ समय पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा किया था जिसके बाद से उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. हालांकि, बाद में उन्होंने इस बात का दावा किया कि उनका सोशल मीडिया एक्स हैक हो गया था और बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था.
यह भी पढ़ें: New Announcement: CM नीतीश कुमार ने फिर किया बड़ा एलान, नवरात्र से पहले विकास मित्रों को दिया तोहफा
