Home Top 2 News मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में होगी तेज बारिश, कई इलाकों में बाढ़ आने का खतरा

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में होगी तेज बारिश, कई इलाकों में बाढ़ आने का खतरा

by Arsla Khan
0 comment
मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में होगी तेज बारिश, कई इलाकों में बाढ़ आने का खतरा

Mumbai Weather Update : देश की आर्थिक राजधानी के लोगों के लिए मौसम विभाग की ओर से अच्छी खबर नहीं है. मुंबई समेत राज्य के कई शहरों में बारिश का अलर्ट जारी है.

24 August, 2024

Mumbai Weather Update : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात समेत आसपास के राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य की राजधानी मुंबई और उसके पड़ोसी जिले ठाणे और पालघर के अलावा राज्य के कई अन्य हिस्सों में अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. IMD के एक वैज्ञानिक से बातचीत में बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों और पूर्वोत्तर झारखंड के आसपास के इलाकों और महाराष्ट्र तट से दूर पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटों में महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में बारिश लाएगा.

मुंबई में तेज बारिश का अलर्ट

वहीं, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने SMS के जरिये अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले 3-4 घंटों में मुंबई शहर और उसके उपनगरों के कुछ इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. ऐसे मेें नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. इसके साथ ही IMD ने पश्चिमी महाराष्ट्र के पुणे और सतारा जिलों तथा विदर्भ के अमरावती, भंडारा, चंद्रपुर और गोंदिया जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

24 घंटे तक हो सकती है तेज बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि ऑरेंज अलर्ट में 24 घंटों में 64.5 मिमी से अधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिससे सामान्य जनजीवन बाधित हो सकता है और निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है. पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ जिलों को छोड़कर कई जिलों में शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें गरज के साथ बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की गई है. इसके साथ ही IMD ने 25 और 26 अगस्त को कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?