Ananya Panday Web Series: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे बहुत ही जल्द अपना ओटीटी डेब्यू करने वालीं हैं. अब अनन्या पांडे ने यह भी अनाउंस कर दिया कि उनकी इस सीरीज का ट्रेलर कब रिलीज होगा.
19 August, 2024
Call Me Bae Release Date : बॉलीवुड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस Ananya Panday अभिनीत फिल्म ‘कॉल मी बे’ का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा? इसकी तारीख का एलान हो गया है. अनन्या पांडे की सीरीज ‘कॉल मी बे’ का ट्रेलर मंगलवार (20 अगस्त) को रिलीज किया जाएगा. इसके लिए मेकर्स की ओर से सीरीज का नया पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें ट्रेलर के रिलीज होने जानकारी दे गई है. सीरीज के इस नए पोस्टर में साफ देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अनन्या पांडे बेहद कूल अंदाज में कार में बैठी दिखाई दे रही है.

सीरीज में निभा रहीं दमदार रोल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स द्वारा जारी पोस्टर में साफ नजर आ रहा है कि अनन्या पांडेय आत्मविश्वास से भरी हुई हैं. मेकर्स ने इस पोस्टर में यह जानकारी भी दी है कि यह नई सीरीज Call Me Bae अगले महीने 6 सितंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इसके लिए मेकर्स भी तैयार हैं. बता दें कि अनन्या पांडे के चाहने वाले भी Call Me Bae का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज का निर्देशन कोलिन डी कुन्हा ने किया है. कॉल मी बे में 8 एपिसोड्स होगे और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं.
कैसी है ‘Call Me Bae’ की Story?
आलोचकों का कहना है कि ‘कॉल मी बे’ की कहानी बेहद रोचक और रोमांचक है, जो दर्शकों को बांधे रखने में सक्षम हैं. यह भी दावा किया जा रहा है कि Call Me Bae सीरीज में एक्ट्रेस अनन्या पांडे का शानदार अभिनय देखने को मिलेगा. यहां पर बता दें कि ‘कॉल मी बे’ का निर्माण धर्माटिक एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन बैनर तले हुआ है. करण जौहर के साथ अपूर्व मेहता और सोमे मिश्रा भी इस सीरीज के प्रोड्यूसर हैं. इसमें अनन्या पांडे के अलावा, वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समट, मुस्कान जाफरी, निहारिका लारा दत्त, लीजा मिश्रा और मिनी माथुर भी अहम भूमिका में हैं. इस सीरीज को समीना मोटलेकर, इशिता मोइत्रा और रोहित नायर ने लिखा है.
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
