Home Top 3 News ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी ने कहा- टैलेंट आपको काम दिलाता है सम्मान नहीं, महेश भट्ट को बताया अपना मार्गदर्शक

ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी ने कहा- टैलेंट आपको काम दिलाता है सम्मान नहीं, महेश भट्ट को बताया अपना मार्गदर्शक

by Live Times
0 comment
ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी ने कहा टैलेंट आपको काम दिलाता है सम्मान नहीं, महेश भट्ट को बताया अपना मार्गदर्शक

Oscar winner MM Keeravani : मशहूर संगीतकार एमएम कीरवानी (MM Keeravani) ने कहा कि योग्यता आपको काम दिलाती है सम्मान नहीं, योग्यता के बिना आपको कहीं भी काम नहीं मिल सकता है.

01 August, 2024

Oscar winner MM Keeravani: मशहूर संगीतकार एमएम कीरवानी (Musician MM Keeravani) ने कहा कि आस्कर (Oscar) सम्मान तो लाता है, लेकिन जरूरी नहीं कि यह काम भी लेकर आए. एमएम कीरवानी को हाल ही में RRR के गाने ‘नाटु-नाटु’ के लिए ऑस्कर का पुरस्कार मिला है. उन्होंने कहा कि ऑस्कर काम पाने के लिए कोई मानदंड या कारक नहीं है. ऑस्कर जीतना एक अतिरिक्त सम्मान की तरह है, लेकिन सम्मान कभी भी आपको काम नहीं दिलाता है. काम पाने के लिए आपके पास योग्यता होना चाहिए. योग्यता के बिना आपको काम नहीं मिल सकता है.

फिल्म निर्देशकों के साथ अच्छा तालमेल काम की गुणवत्ता को दर्शाता है

तेलुगु, हिंदी और तमिल सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं की फिल्मों के लिए संगीत देने वाले एमएम कीरवानी ने फिल्म निर्देशकों के साथ मजबूत तालमेल रखने के महत्व के बारे बताया. उन्होंने कहा कि यदि आपका निर्देशक के साथ अच्छा तालमेल है तो यह आपके काम की गुणवत्ता को दर्शाता है. अगर वह तालमेल बचपन से ही है जैसे मैं राजामौली (Rajamouli) को तब से जानता हूं जब वह 2 साल के थे तो यह और भी अधिक दर्शाता है.

महेश भट्ट ने संगीत यात्रा में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

हिंदी सिनेमा में अपने अनुभवों को याद करते हुए एमएम कीरवानी ने कहा कि फिल्म अभिनेता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने उनकी संगीत यात्रा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने बताया कि साल 1994 में अपनी फिल्म क्रिमिनल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म का उनका गाना तुम मिले दिल खिले एक क्लासिक प्रेम गीत है. एमएम कीरवानी ने कहा कि महेश भट्ट जो कुछ भी कहते हैं उसका बहुत अर्थ होता है. वह मेरी सभी फिल्मों की रचना के लिए मार्गदर्शक कारक थे.

यह भी पढ़ें: ताज़ा पॉलिटिक्स अपडेट्स हिंदी, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स, राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?