Place To Visit In This Summer Vacation: गर्मियों का सीजन चल रहा है. इस दौरान बच्चों के स्कूल की छुट्टी भी हो रही है. ऐसे में पेरेंट्स अपने परिवार के साथ इस जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं.
Place To Visit In This Summer Vacation : गर्मियों का सीजन शुरू है और बच्चों की स्कूल की छुट्टी हो गई हैं. इस कड़ी में पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ समय बीताने के लिए कहीं घूमने के लिए जा सकते हैं. लेकिन अगर आप अपने ऑफिस की वजह से कहीं दूर नहीं जा पा रहे हैं तो हम आपके लिए दिल्ली के पास में ही एक जगह के बारे में बताने जा रहे जो केवल 330 किमी दूर है. इस जगह का नाम है शोघी हिल, जोकि हिमाचल की गोद में एक प्यारा सा हिल स्टेशन है.
शोघी हिल स्टेशन

हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा शोघी हिल स्टेशन शिमला से केवल 13 किमी की दूरी पर बसा है. शोघी हिल एक छोटा सा कस्बा है जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, ऐतिहासिक मंदिरों समेत कई चीजों के लिए मशहूर है. अगर आप दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए एकदम सही है. केवल 4 से 5 घंटे में आप यहां पर पहुंच सकते हैं और सबसे अच्छी बात ये है कि ये जगह भीड़ से दूर है और बेहद ही शांत है.
यह भी पढे़ं: अप्रैल के महीने में अगर आप भी कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग, तो इन जगहों को लिस्ट में करें शामिल

इस जगह पर क्या है खास?
शोघी हिल देवदार, चीड़ और ओक के घने जंगलों से घिरा हुआ है. यहां की हवाएं मन को बेहद सुकून देती हैं. यहां से कुछ दूर ही तारा माता का मंदिर है जो एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. ऐसा बोला जाता है कि ये मंदिर 250 साल पुराना है. इसके अलावा आप काली मंदिर, हनुमान मंदिर, जाखू हिल, वाइसरेगल लॉज और कंडाघाट भी घूमने के लिए एकदर परफेक्ट है. ये जगह अपने घर में बने फलों के जैम, जूस, अचार और सिरप के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. इस जगह पर आप अपने परिवार के साथ कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं जिसमें ट्रेकिंग, बर्ड वॉचिंग और कैंपिंग जैसी चीजें शामिल हैं.
कैसे पहुंचें शोघी हिल ?
अगर आप इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए आप कई तरीकों से यहां पर पहुंच सकते हैं. सबसे पहले अगर आप शोघी हिल सड़क के रास्ते जानें जाते हैं तो इसके लिए एनएच-44 और एनएच-5 के जरिए लगभग 5-6 घंटे की ड्राइव करके यहां पहुंच सकते हैं. वहीं, अगर आप यहां से यात्रा करना चाहते हैं तो दिल्ली से कालका तक रेल यात्रा कर सकते हैं. आगे के लिए आप कालका- शिमला टॉय ट्रेन की यात्रा करों और शोघी रेलवे स्टेशन पर उतरें.
यह भी पढे़ं: गर्मियों के दिनों में कर रहे हैं ट्रैवल, तो इन बातों का रखे विशेष ध्यान; नहीं होगी आपकी तबीयत खराब
