Starc on Akram: मिचेल स्टार्क ने हैरी ब्रूक को आउट को वसीम अकरम की तरफ से बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज 418 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में 15वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
Starc on Akram: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने गुरुवार को गाबा में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कमाल कर दिया. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का गौरव हासिल कर लिया. लेकिन रिकॉर्ड तोड़ने के बाद उन्होंने पूर्व पाक खिलाड़ी की तारीफ की, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.
अकरम के साथ हरभजन से आगे निकले
मिचेल स्टार्क ने हैरी ब्रूक को आउट को वसीम अकरम की तरफ से बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज 418 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में 15वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. खास बात यह रही कि ब्रूक को आउट करने से पहले दिन की शुरुआत बेन डकेट को पहली ही गेंद पर आउट करते हुई. इसके बाद उन्होंने ओली पोप को आउट कर अकरम की बराबरी कर ली. फिर ब्रूक को आउट करने के बाद वह पाक गेंदबाज से आगे निकल गए. इसी कड़ी में स्टार्क ने विल जैक्स, ब्रायडन कार्स और गस एटकिंसन कर दिया और उन्होंने पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन को भी पीछे छोड़ दिया.
अकरम आज भी ऊंचाई पर बैठे
महान गेंदबाज वसीम अकरम के रिकॉर्ड तोड़ने के बाद मिचेल स्टार्क ने कहा कि मैं इस पर बात में विचार करूंगा, लेकिन अभी बस मैं यही कहूंगा कि वसीम अकरम अभी भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की लिस्ट सबसे ऊपर हैं. उन्होंने हमेशा मुझसे बेहतर ही प्रदर्शन करके दिखाया है. इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें अब भी नहीं पता कि वह पिंक गेंद से इतना अच्छा क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं.
वसीम ने स्टार्क को बताया सुपर गेंदबाज
इसी बीच वसीम अकरम की भी प्रतिक्रिया सामने आई और उन्होंने स्टार्क को बधाई देते हुए एक शानदार संदेश लिखा. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि सुपर स्टार्क! तुम पर गर्व है और यह सिर्फ वक्त की बात थी. इसी तरह तुम अपने करियर में आगे भी कमाल दिखाते रहो. इस प्यारे संदेश के बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने कहा कि यही खेल की खूबसूरती होती है कि जब कोई जूनियर खिलाड़ी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ता है तो वह ओल्ड प्लेयर उसकी जमकर तारीफ करता है. साथ ही अपना रिकॉर्ड तोड़ता देख उस प्लेयर पर बहुत गर्व भी करता है. वहीं, एक फैंस ने लिखा कि खेल में प्रतिस्पर्धा के साथ सम्मान जरूरी है.
यह भी पढ़ें- ‘आखिर उसकी भूमिका क्या है…’ वाशिंगटन सुंदर का बचाव करते हुए अश्विन बोले- स्पष्टता होनी चाहिए
