India-Russia Trade Deal : राष्ट्रपति पुतिन भारत पहुंचे हैं और यहां पर दोनों देशों के बीच में कई सेक्टरों में समझौते हुए हैं. इसी बीच PM मोदी ने कहा कि भारत-रूस 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार 100 बिलियन डॉलर तक पहुंचाएंगे.
India-Russia Trade Deal : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) दो दिन के दौरे पर भारत पहुंचे हैं और यहां दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि भारत-रूस के बीच 100 बिलियन डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य 2030 से पहले ही हासिल कर लिया जाएगा. राष्ट्रपति पुतिन के साथ इंडिया-रशिया बिजनेस फोरम में बोलते हुए पीएम मोदी ने रूसी व्यवसायों को भारत आकर मेक इन इंडिया (Make in India) में हिस्सा लेने और भारत के साथ पार्टनरशिप करने के लिए इनवाइट किया है.
पार्टनरशिप में जबरदस्त पोटेंशियल : PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत और पार्टनरशिप में जबरदस्त पोटेंशियल को देखते हुए मुझे भरोसा है कि हम यह टारगेट तय समय काफी पहले हासिल कर लेंगे, क्योंकि हम इसकी तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिजनेस के लिए आसान और भरोसेमंद सिस्टम तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही भारत और यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन के बीच FTA पर बातचीत भी शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री ने बताया कि बिजनेस और डिप्लोमेसी या कोई भी पार्टनरशिप की नींव आपसी भरोसे पर टिकी हुई होती है. इसके अलावा भारत-रूस के बीच संबंधों की सबसे बड़ी ताकत यही भरोसा है. यही भरोसा हमारे संयुक्त प्रयासों को सही दिशा देने का काम करता है और उन्हें गति भी देता है.
ग्लोबल साउथ दे सकते हैं अहम योगदान
उन्होंने कहा कि यह पार्टनरशिप नए सपनों और आकांक्षाओं की ओर उड़ान भरने की प्रेरणा देता है. इसके अलावा भारत सस्ते और अच्छे इलेक्ट्रिक गाड़ियों, टू-व्हीलर्स और CNG मोबिलिटी सॉल्यूशन में ग्लोबल लीडर है, जबकि रूस एडवांस्ड मटीरियल्स का एक बड़ा प्रोड्यूसर है. मोदी ने कहा कि EV मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स और शेयर्ड मोबिलिटी टेक्नोलॉजी में पार्टनरशिप करके दोनों देश न केवल अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, बल्कि ग्लोबल साउथ के डेवलपमेंट में भी योगदान दे सकते हैं. वहीं, राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस विभिन्न सेक्टरों में भारत के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने के लिए तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि रूसी कंपनियां भारत से कई तरह के सामान और सर्विसेज की खरीदारी बढ़ाने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें- Putin India Visit Live: कुडनकुलम में बन रहा भारत का सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट
