Home Top News 5 जेट मार गिराए जाने वाले ट्रंप के बयान पर सियासत तेज, कांग्रेस बोलीं- PM को जवाब देना चाहिए

5 जेट मार गिराए जाने वाले ट्रंप के बयान पर सियासत तेज, कांग्रेस बोलीं- PM को जवाब देना चाहिए

by Sachin Kumar
0 comment
Trump five jets shot down claim Congress PM make statement Parliament

Donald Trump News : डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से युद्ध रुकवाने वाले बयान से भारत में सियासत गरमा गई है. इसी बीच कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि पार्लियामेंट में उन्हें जवाब देना चाहिए.

Donald Trump News : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच में संघर्ष को लेकर बयान दिया है. उन्होंने एक बार फिर दावा किया है कि मैंने दोनों देशों के बीच में युद्ध रुकवाया है. साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान युद्ध में पांच जेट गिराए गए थे. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट नहीं किया कि किस देश ने जेट गिराए हैं. इस बयान को दोहराने के बाद भारत में सियासत गरमा गई हैं. कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस बारे में संसद में अमेरिका राष्ट्रपति के बयान पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए. कांग्रेस ने कहा कि हस्तक्षेप के बाद लड़ाई समाप्त हो गई थी और ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने ही दोनों देशों के बीच में संघर्ष रुकवाया.

24वीं बार ट्रंप ने बयान दोहराया

अमेरिकी राष्ट्रपति के एक और बयान पर स्पष्टता नहीं होने की वजह से अलग-अलग मतलब निकाले जा रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संघर्ष के दौरान पांच जेट गिरे थे. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि संसद का मानसून सत्र शुरू होने से ठीक दो दिन पहले ट्रंप मिसाइल 24वीं बार उन्हीं दो संदेशों के साथ दागी गई है. उन्होंने बताया कि ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध रोक दिया है. रमेश ने यह भी बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने उस बात को भी दोहराई जिसमें वह कहते हैं कि अगर युद्ध जारी रहता है तो व्यापार समझौता होगा. इसके बाद दोनों देशों के बीच में समझौता हो गया.

मोदी को अपने मित्र के बयान जवाब देना चाहिए

इसके अलावा रमेश ने इस बात का भी जिक्र किया कि राष्ट्रपति ट्रंप का सनसनीखेज खुलासा यह है कि पांच जेट विमान गिराए गए होंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री की डोनाल्ड ट्रंप के साथ सितंबर 2019 में ‘हाउडी मोदी’ और फरवरी 2020 में ‘नमस्ते ट्रंप’ से लेकर वर्षों की दोस्ती और गले मिलने का रिश्ता रहा है, अब खुद संसद में स्पष्ट और दो टूक बयान देना होगा कि राष्ट्रपति ट्रंप पिछले 70 दिनों से क्या दावा कर रहे हैं. कांग्रेस मांग कर रही है कि मोदी आगामी मानसून सत्र के दौरान लोकसभा और राजस्थान में ट्रंप के भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के दावों का जवाब दें.

यह भी पढ़ें- भारत और पाकिस्तान को लेकर ट्रंप का एक और दावा, कहा- मुझे लगता है पांच विमान मार गिराए

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?