Home मनोरंजन Weekend Entertainment: वीकेंड पर नहीं होना बोर तो देखें सुनील ग्रोवर की मर्डर मिस्ट्री सीरीज़ Sunflower

Weekend Entertainment: वीकेंड पर नहीं होना बोर तो देखें सुनील ग्रोवर की मर्डर मिस्ट्री सीरीज़ Sunflower

by Preeti Pal
0 comment
Weekend Entertainment: वीकेंड पर नहीं होना बोर तो देखें सुनील ग्रोवर की मर्डर मिस्ट्री सीरीज़ Sunflower

Best Murder Mystery Series: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें मर्डर मिस्ट्री (Murder Mystery Series) देखना पसंद है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कंटेट की भरमार है. हाल ही में रिलीज़ हुई सुनील ग्रोवर की सीरीज़ ‘सनफ्लॉवर 2’ (Sunflower 2) ओटीटी पर तहलका मचा रही है. जानें कहां देख पाएंगे इसे.

Best Murder Mystery Series On OTT: मर्डर मिस्ट्री जॉनर पर अब तक कई फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं. ऐसे में एक सीरीज़ इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब घूम मचा रही है. सीरीज़ को देखते हुए आप कातिल का अंदाज़ा लगाएंगे और गलत साबित होंगे और लाइमैक्स देखकर आप चौंक जाएंगे. इस सीरीज का नाम है ‘सनफ्लॉवर 2’ (Sunflower 2). सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) और अदा शर्मा (Adah Sharma) की ये वेब सीरीज़ इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का दिल जीत रही है.

Sunflower season 1 (पहला सीज़न)

साल 2021 में वेब सीरीज़ ‘सनफ्लॉवर’ (Sunflower 2) का पहला सीजन रिलीज़ हुआ था. पहले पार्ट में रणवीर शौरी, राधा भट्ट, गिरीश कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी और मुकुल चड्ढा जैसे एक्टर्स अहम भूमिका में थे. वहीं, नए पार्ट में सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है सुनील ग्रोवर के काम की.

Sunflower Story (सीरीज़ की कहानी)

‘सनफ्लॉवर 2’ की कहानी में दर्शक हर किरदार पर शक करने के लिए मजबूर हो जाएगे. दोगुना सस्पेंस इस सीरीज़ को और खास बनाता है. अंत में जाकर ऐसा खुलासा होता है कि हर कोई हैरान रह जाता है. ‘सनफ्लॉवर’ के दोनों सीजन को लोगों ने पसंद किया। दोनों पार्ट्स में ही 8-8 एपिसोड हैं.

OTT Platform (इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें)

विकास बहल ने ‘सनफ्लॉवर 2′ की कहानी लिखी है. राहुल सेनगुप्ता के साथ मिलकर विकास ने ही सीरीज़ को डायरेक्ट भी किया है. अब दर्शकों को इसके सीजन 3 का इंतजा़र है.’सनफ्लॉवर’ का सीज़न 1 और 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?