Home Latest News & Updates आज का पंचांग, 06 अप्रैल 2025, रविवार, जानिए शुभ मुहूर्त, तिथि, करण, योग आदि

आज का पंचांग, 06 अप्रैल 2025, रविवार, जानिए शुभ मुहूर्त, तिथि, करण, योग आदि

by Rishi
0 comment
Ganesh Puja

Aaj Ka Panchang: आज सूर्योदय सुबह 06:05 बजे और सूर्यास्त शाम 06:42 बजे होगा. चंद्रोदय दोपहर 12:44 बजे और चंद्रास्त अगले दिन सुबह 03:00 बजे होगा.

Aaj Ka Panchang: आज दिनांक 06 अप्रैल 2025, दिन रविवार को चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. विक्रम संवत 2082 कालयुक्त, शक संवत 1947 विश्वावसु और गुजराती संवत 2081 नल चल रहा है. आज चैत्र शुक्ल नवमी तिथि सायं 07:22 बजे तक रहेगी, इसके बाद दशमी तिथि आरंभ हो जाएगी. नक्षत्र की बात करें तो आज पुष्य नक्षत्र है, जो पूर्ण रात्रि तक बना रहेगा. साथ ही आज का योग सुकर्मा है, जो सायं 06:55 बजे तक रहेगा, इसके बाद धृति योग लगेगा. करण बालव और कौलव रहेंगे.

आज सूर्योदय सुबह 06:05 बजे और सूर्यास्त शाम 06:42 बजे होगा. चंद्रोदय दोपहर 12:44 बजे और चंद्रास्त अगले दिन सुबह 03:00 बजे होगा. चंद्रमा आज कर्क राशि में और सूर्य मीन राशि में विचरण करेंगे. सूर्य का नक्षत्र रेवती है जबकि चंद्रमा पुष्य नक्षत्र में रहेगा. आज के दिन उत्तर दिशा में यात्रा से परहेज करना चाहिए क्योंकि दिशा शूल पश्चिम में है.

आज रविवार को विशेष रूप से रवि पुष्य योग का संयोग बन रहा है, जो पूरे दिन रहेगा. यह योग अत्यंत शुभ माना गया है और किसी भी नए कार्य की शुरुआत, निवेश, खरीदारी आदि के लिए श्रेष्ठ होता है. इसके अलावा सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग भी पूरे दिन रहेंगे, जिससे यह दिन और अधिक मंगलकारी बन जाता है. विजय मुहूर्त दोपहर 02:30 से 03:20 बजे तक और अभिजित मुहूर्त 11:58 बजे से 12:49 बजे तक रहेगा. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:34 से 05:20 बजे तक रहेगा.

दिनांक06 अप्रैल 2025
वाररविवार
तिथिचैत्र शुक्ल नवमी (07:22 PM तक), फिर दशमी
नक्षत्रपुष्य (पूर्ण रात्रि तक)
योगसुकर्मा (06:55 PM तक), फिर धृति
करणबालव (07:19 AM तक), फिर कौलव
सूर्योदय06:05 AM
सूर्यास्त06:42 PM
चंद्रोदय12:44 PM
चंद्रास्त03:00 AM (अप्रैल 07)
चंद्र राशिकर्क
सूर्य राशिमीन
सूर्य नक्षत्ररेवती
दिशा शूलपश्चिम
राहुकाल05:07 PM – 06:42 PM
यमगण्ड12:24 PM – 01:58 PM
गुलिक काल03:33 PM – 05:07 PM
दुर्मुहूर्त05:01 PM – 05:51 PM
वर्ज्य काल01:49 PM – 03:29 PM
रवि पुष्य योगपूरे दिन
सर्वार्थ सिद्धि योगपूरे दिन
रवि योगपूरे दिन
अभिजित मुहूर्त11:58 AM – 12:49 PM
विजय मुहूर्त02:30 PM – 03:20 PM
ब्रह्म मुहूर्त04:34 AM – 05:20 AM
आनन्दादि योगश्रीवत्स
तमिल योगसिद्ध
अग्निवासपृथ्वी
चंद्र वासउत्तर

आज का राहुकाल शाम 05:07 से 06:42 बजे तक रहेगा, इस समय किसी भी शुभ कार्य को करने से बचना चाहिए. यमगण्ड काल दोपहर 12:24 से 01:58 बजे तक रहेगा. गुलिक काल 03:33 से 05:07 बजे तक और दुर्मुहूर्त 05:01 से 05:51 बजे तक रहेगा. वर्ज्य काल दोपहर 01:49 से 03:29 बजे तक रहेगा.

आनन्दादि योगों में आज श्रीवत्स नामक शुभ योग है और तमिल योगों में सिद्ध योग है, जो कार्यसिद्धि प्रदान करता है. अग्निवास आज पृथ्वी पर है, वहीं चंद्रमा उत्तर दिशा में वास कर रहा है. ग्रहों की स्थिति और शुभ योगों की उपस्थिति आज के दिन को अत्यंत शुभ और फलदायी बना रही है. पूजा-पाठ, व्रत, जप-तप, दान आदि कार्यों के लिए यह दिन अत्यंत उपयुक्त है.

आज का दिन चैत्र शुक्ल नवमी होने के कारण धार्मिक दृष्टि से भी विशेष महत्व रखता है. राम नवमी का पर्व भी निकट है, ऐसे में लोग मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर सकते हैं. साथ ही रवि पुष्य योग होने के कारण आज सोना, चांदी, भूमि, वाहन या अन्य कीमती वस्तुओं की खरीदारी भी की जा सकती है. कुल मिलाकर आज का दिन धार्मिक और भौतिक दोनों ही दृष्टियों से अत्यंत शुभ और लाभकारी है.

ये भी पढ़ें..Ram Navami 2025: रामनवमी पर ऐसे बनाएं सूजी का हलवा, कन्याएं बार-बार मांगेंगी प्रसाद

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?