Home अंतरराष्ट्रीय Moscow Terrorist Attack: याद आया 2002 में मॉस्को में हुआ वह हमला, 800 लोग बनाए गए थे बंधक

Moscow Terrorist Attack: याद आया 2002 में मॉस्को में हुआ वह हमला, 800 लोग बनाए गए थे बंधक

by JP Yadav
0 comment
Moscow Terror Attack

Moscow Terror Attack: रूस की राजधानी मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में हुई फायरिंग में 60 से अधिक लोगों की जान चली गई, जबकि 100 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

23 March, 2024

Moscow Terror Attack: पांचवीं बार राष्ट्रपति का चुनाव जीतने वाले व्लादिमीर पुतिन की खुशी को मॉस्को पर आतंकी हमले में फीका कर दिया. शुक्रवार को मॉस्को के बाहरी क्षेत्र के कॉन्सर्ट हॉल में हुई आतंकियों की फायरिंग में 60 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 100 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इस आतंकी हमले में जान गंवाने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. उधर, रूस के राष्ट्रपति पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि पुतिन ने मामले से जुड़े सभी विभागों को आदेश दिए हैं. उचित कार्रवाई का जा रही है.

इस हमले ने 23 अक्टूबर, 2002 को मॉस्को में ही एक संगीत कार्यक्रम के दौरान हुए हमले की याद दिला दी. दरअसल, चेचन्या विद्रोहियों ने मॉस्को के डबरोव्का थिएटर पर हमला बोल दिया था. इस दौरान विद्रोहियों ने 800 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया. चेचन्या विद्रोहियों और सुरक्षाबलों के बीच यह गतिरोध दो दिन और तीन रात तक चला. इस बीच रूस सुरक्षाबलों ने हमलावरों पर काबू पाने के लिए थिएटर में गैस छोड़ दी. इसके बाद पूरे थिएटर में मौजूद लोग बेहोश हो गए, इनमें बंधक भी शामिल थे. सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई में कुल 130 बंधकों की मौत हो गई थी.

पीएम मोदी ने जताया शोक

रूस की राजधानी मॉस्को में हुए हमले में मारे गए लोगों के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया है- ‘मॉस्को में हुए जघन्य चरमपंथी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं. हमारी प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं. इस दुख की घड़ी में भारत रूस की सरकार और उनके लोगों के साथ खड़ा है.’

रूस ने बताया आतंकी हमला

कॉन्सर्ट हॉल में हुई फायरिंग को रूस के विदेश मंत्री ने आतंकी हमला करार दिया है. शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि को रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने इस आतंकी हमले को लेकर बयान भी जारी किया है. अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर एक बयान जारी कर रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमले को लेकर और सुरक्षा एजेंसियों के उठाए कदमों के बारे में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लगातार जानकारी दी जा रही है.

यूक्रेन का हमले से इन्कार

उधर, रूस की राजधानी मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल आतंकियों की फायरिंग में यूक्रेन ने हाथ होने से इन्कार किया है. इस बीच यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इस हमले के बाबत अमेरिका ने पहले ही रूस को आगाह कर दिया था. व्हाइट हाउस के अुसार, उसने मार्च की शुरुआत में ही रूसी अथॉरिटी को बता दिया था कि मॉस्को में ‘बड़ी भीड़’ पर हमला हो सकता है.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?