Ahsaas Channa Blouse Design : आज हम यंग गर्ल्स के लिए Ahsaas Channa के ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं जिसे पहन कर वो भी उनकी तरह ही कॉन्फिडेंट लगेंगी.
Ahsaas Channa Blouse Design : अहसास चन्ना फिल्मों और वेब सीरीज से अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के मन में जगह बनाई है. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स के साथ तस्वीरें साझा करती हैं. वेस्टर्न लुक के साथ उनके इंडियन वियर भी काफी स्टाइलिश होते हैं. ऐसे में आज हम यंग गर्ल्स के लिए उनके ब्लाउज डिजाइन का कलेक्शन लेकर आए हैं.
सेमी स्लीव्स

एक्ट्रेस अहसास चन्ना ने इस सेमी स्लीव्स हार्ट शेप नेक ब्लाउज डिजाइन को लहंगे के साथ पेयर किया है. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन यंग लड़कियों पर खूब जचते हैं. उन्होंने अपने इस लुक के साथ जो ज्वेलरी कैरी की है, उसकी वजह से उनके लुक में चार चांद लग गए हैं.
शिमरी ब्लाउज

व्हाइट कलर के लहंगे के साथ अहसास चन्ना ने शिमरी ब्लाउज कैरी किया है. इस तरह के ब्लाउज यंग गर्ल्स पर खूब जचते हैं और बेहद ही बोल्ड लुक देते हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने न्यूड मेकअप किया है और नो ज्वेलरी लुक को अपनाया है.
स्लीवलेस ब्लाउज

अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए इस तरह के स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन को कैरी कर सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन साड़ी हो या लहंगा हर किसी के साथ अच्छा लगेगा. अहसास चन्ना ने भी लहंगे के साथ स्लीवलेस ब्लाउज को कैरी किया है.
डबल स्ट्रेप ब्रालेट

डबल स्ट्रेप ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन हॉट एंड फिट लुक देने के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन होते हैं. यंग गर्ल्स अगर एक्ट्रेस अहसास चन्ना ती तरह इस तरह के ब्लाउज कैरी करेंगी तो उनके लुक में चार चांद लग जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Breakfast Recipe With Rice : इन समर्स चावल से बनाए ये स्वादिष्ट डिशेज, पेट को रखेंगे ठंडा; स्वाद में भी…
कॉलर ब्लाउज

अहसास चन्ना ने नियॉन कलर के लहंगे के साथ कॉलर ब्लाउज डिजाइन को कैरी किया. इस तरह के ब्लाउज आपको एलिगेंट लुक देने में मदद करते हैं. स्लीम गर्ल्स पर इस तरह के ब्लाउज अलग ही लुक देते हैं.
हॉल्टर ब्लाउज

सिल्क की साड़ी के साथ यंग लड़कियां इस तरह के हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन को कैरी कर सकती हैं. ये दिखने में बेहद स्टाइलिश होते हैं. अभिनेत्री अहसास चन्ना ने भी अपने लुक को और ज्यादा ग्लैमरस दिखाने के लिए इस तरह के ब्लाउज को कैरी किया है.
यह भी पढ़ें: Makhana Raita Recipe: स्वाद और सेहत दोनों के लिए कमाल है मखाने का रायता, बहुत आसान है रेसिपी
