Home Top News डर के साए में पाकिस्तान, बुलाया संसद का विशेष सत्र, भारत के खिलाफ लाया गया निंदा प्रस्ताव

डर के साए में पाकिस्तान, बुलाया संसद का विशेष सत्र, भारत के खिलाफ लाया गया निंदा प्रस्ताव

by Rishi
0 comment
Indias-Action-On-Pahalgam-Attack

India’s Action On Pahalgam Attack: भारत और पाकिस्तान में बन रही युद्ध की इस स्थिति को लेकर दुनियाभर के देश नजरें गड़ाए हुए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच सुलह कराने की बातें भी की जा रही हैं.

India’s Action On Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी बनी हुई है. इस बीच पाकिस्तान भारत के एक्शन के डर के साए में जी रहा है. पाकिस्तान को उम्मीद है कि भारतीय सेना कभी भी एक्शन शुरू कर सकती है. जिसको लेकर पाकिस्तान में आज संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था जिसकी अध्यक्षता स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने की है. सत्र की शुरूआत में पाकिस्तानी सांसदों ने भारत के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर दिया है. गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान के संसदीय कार्य मंत्री तारिक फजल ने संसद में भारत के विरुद्ध ये प्रस्ताव पेश किया था.

पीएम मोदी का आतंक के खिलाफ सख्त एक्शन प्लान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस तरह आतंकियों ने बैसरण घाटी में 22 अप्रैल 2025 को निहत्थे पर्यटकों पर गोलीबारी की थी उसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद पीएम मोदी ने ये साफ कर दिया कि भारत आतंकियों के साथ आतंकियों के समर्थकों को भी सबक सिखाएगा. पीएम मोदी के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी आतंक के सर परस्तों को चेतावनी दी. फिर 4 मई को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह का एक्शन देश की जनता चाहती है, हम वैसा ही कदम उठाएंगे.

दुनियाभर के देशों के आगे गिड़गिड़ा रहा पाक

भारत और पाकिस्तान में बन रही युद्ध की इस स्थिति को लेकर दुनियाभर के देश नजरें गड़ाए हुए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच सुलह कराने की बातें भी की जा रही हैं. लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि वह अब समझौता नहीं करेगा. लेकिन पाकिस्तान दुनियाभर के सामने मदद की गुहार लगाना भी शुरू कर चुका है. सिंधु जल समझौते को लेकर भी वर्ल्ड बैंक से मदद की भीख मांग रहा है.

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी से पुतिन ने की फोन पर बात, पहलगाम हमले पर भारत के साथ है रूस, जाने क्या कहा?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?