Sneakers on Traditional Look: अब समय आ गया है जब हील्स को थोड़ा आराम दिया जाए और स्टाइलिश स्नीकर्स को मौका मिले. शादी के इस सीज़न में कम्फर्ट और फैशन दोनों को साथ लेकर चलिए, और ट्रेडिशनल लुक को दीजिए एक नया ट्विस्ट.
Sneakers on Traditional Look: शादी-ब्याह के इस चकाचौंध भरे मौसम में जहां पारंपरिक परिधान का जलवा होता है, वहीं आराम भी उतना ही जरूरी है. अगर आप हील्स की जगह कुछ ट्रेंडी और कम्फर्टेबल पहनना चाहती हैं, तो ये 5 स्नीकर्स आपके लुक को बिगाड़ने नहीं, बल्कि निखारने का काम करेंगे.
व्हाइट क्लासिक स्नीकर्स

सफेद स्नीकर्स अब एक फैशन स्टेटमेंट बन चुके हैं. चाहे आप लहंगा पहन रही हों या साड़ी, सफेद क्लीन स्नीकर्स हर आउटफिट के साथ खूबसूरती से मेल खाते हैं. ये आरामदायक तो हैं ही, साथ ही आपके ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न ट्विस्ट भी जोड़ते हैं.
Read More: OTT पर डर और ठहाकों का धमाका, ये 7 हॉरर कॉमेडी फिल्में आपको हंसाते हंसाते कर देंगी हैरान!
म्ब्रॉयडरी वाले एथनिक स्नीकर्स

आजकल मार्केट में ऐसे स्नीकर्स उपलब्ध हैं जिनमें जरी, मिरर वर्क या कढ़ाई का काम होता है. ये खासतौर पर उन दुल्हनों के लिए हैं जो अपने ब्राइडल लुक में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं. कुर्ती या अनारकली सूट के नीचे पहनिए और स्टाइल के साथ आराम पाइए.
प्लेटफार्म स्नीकर्स

अगर आपको हाइट चाहिए लेकिन हील्स नहीं पहनना चाहतीं, तो प्लेटफॉर्म स्नीकर्स पर जाएं. ये न सिर्फ़ आपको ग्रेसफुल लुक देंगे बल्कि घंटों चलने और डांस करने में भी कोई तकलीफ नहीं होगी. हल्दी, मेहंदी या संगीत के फंक्शन में ये परफेक्ट ऑप्शन हैं.
मेटालिक फिनिश स्नीकर्स

गोल्ड, सिल्वर या रोज गोल्ड शेड में आने वाले मेटालिक स्नीकर्स उन लड़कियों के लिए हैं जो अपने आउटफिट को एक शाइनी टच देना चाहती हैं. लहंगे या साड़ी के साथ ये स्नीकर्स पहनिए और हर किसी की नज़रें अपनी तरफ खींचिए.
कस्टमाइज्ड ब्राइडल स्नीकर्स

अगर आप चाहें तो अपने नाम, शादी की तारीख, या किसी खास डिजाइन के साथ कस्टम स्नीकर्स बनवा सकती हैं. ये न सिर्फ यूनिक होते हैं, बल्कि आपकी शादी की यादों को भी एक नई पहचान देते हैं. ये ट्रेंड अब सेलेब्रिटीज़ के बीच भी खूब लोकप्रिय हो रहा है.
