Horror Comedy Film: अगर आप डर और हंसी दोनों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो हॉरर कॉमेडी फिल्मों से बेहतर कुछ नहीं. जहां एक ओर आपको भूतिया माहौल रोंगटे खड़े कर देता है, वहीं दूसरी ओर कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग आपको हंसी से लोटपोट कर देती है. ऐसे में वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए पेश हैं 7 ऐसी फिल्में जो आपकी हॉरर-कॉमेडी भूख को पूरा करेंगी.
आज के दौर में जब दर्शक कंटेंट में वैरायटी चाहते हैं, हॉरर कॉमेडी एक ऐसा जॉनर बन चुका है जो हर उम्र के दर्शकों को आकर्षित करता है. डर और हंसी, ये दोनों भावनाएं जब एक ही स्क्रीन पर साथ में आती हैं, तो एक्सपीरियंस दोगुना हो जाता है. ऊपर दी गई ये 7 फिल्में अलग-अलग फ्लेवर के साथ आती हैं – कहीं आपको ज्यादा हंसी मिलेगी, कहीं थोड़ी ज्यादा डरावनी फीलिंग, और कहीं-कहीं सामाजिक संदेश भी मिलेगा. सबसे अच्छी बात यह है कि ये सभी फिल्में अब आसानी से OTT पर उपलब्ध हैं, यानी आप इन्हें कभी भी, कहीं भी देख सकते हैं. तो अगली बार जब मूड थोड़ा अलग और मजेदार हो, तो भूतनी से डरने के बजाय, पॉपकॉर्न उठाइए और इन हॉरर कॉमेडी फिल्मों का मजा लीजिए- डर के साथ हंसी की गारंटी!
स्त्री – JioCinema, Netflix

राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों से सजी स्त्री न केवल डराती है, बल्कि अपने ह्यूमर और संवादों के कारण दिल भी जीत लेती है. फिल्म की कहानी मध्य प्रदेश के एक काल्पनिक गांव की है, जहां एक रहस्यमयी भूतनी पुरुषों को उठा ले जाती है. लेकिन इसका ट्रीटमेंट इतना मजेदार है कि आप एक पल डरेंगे और अगले ही पल ठहाके लगाएंगे. “ओ स्त्री, कल आना” जैसा डायलॉग आज भी दर्शकों की ज़ुबान पर है.
भूत पुलिस – Disney+ Hotstar

ये फिल्म दो ऐसे भाइयों की कहानी है जो फर्जी तांत्रिक बने घूमते हैं, लेकिन किस्मत उन्हें एक असली भूत के सामने ला खड़ा करती है। सैफ अली खान का लापरवाह अंदाज़ और अर्जुन कपूर की संजीदगी का टकराव फिल्म को मजेदार बना देता है। यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीज़ भी फिल्म में अपना असर छोड़ती हैं। फिल्म की लोकेशन्स, सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर इसे वीज़ुअली भी आकर्षक बनाते हैं।
रूही – JioCinema, Netflix

“स्त्री” के ही मेकर्स द्वारा बनाई गई रूही एक लड़की के शरीर में छिपे दो किरदारों – मासूम रूही और डरावनी अफजा – की कहानी है. जाह्नवी कपूर ने इस दोहरे किरदार को शानदार तरीके से निभाया है. राजकुमार राव और वरुण शर्मा की केमिस्ट्री इस फिल्म की जान है.भूतिया घटनाएं और उनका मजाक उड़ाते ये किरदार आपको एक अनोखा अनुभव देते हैं, जो डर और हंसी के बीच झूलता है.
फोन भूत – Amazon Prime Video

यह फिल्म अपने आप में एक अनोखा कॉन्सेप्ट है- दो दोस्त एक ऐसा स्टार्टअप शुरू करते हैं जो भूतों की समस्याएं सुलझाता है! कैटरीना कैफ की भूतनी का किरदार, सिद्धांत और ईशान की बेफिक्री, और फिल्म के quirky डायलॉग्स इसे अलग ही लेवल पर ले जाते हैं. इसमें डर कम, मस्ती ज़्यादा है- लेकिन यही इसकी खूबसूरती है.
गोलमाल अगेन – Amazon Prime Video

रोहित शेट्टी की गोलमाल फ्रेंचाइज़ी में गोलमाल अगेन पहली बार हॉरर का तड़का लेकर आई. एक हवेली, एक आत्मा और पुराने दोस्तों का फिर से मिलना- ये सब मिलकर एक ऐसी कहानी बनाते हैं जो डर के साथ-साथ बच्चों और बड़ों को खूब गुदगुदाती है. अजय देवगन, अरशद वारसी, कुणाल खेमू और तुषार कपूर की टीम अपने फुल फॉर्म में है.
Read More: वो लव स्टोरीज जो किसी फिल्म में नहीं दिखाई जातीं, यहां पढ़िए अनकही मोहब्बत की 15 खूबसूरत कहानियां
लक्ष्मी – Disney+ Hotstar

ट्रांसजेंडर आत्मा की कहानी पर आधारित यह फिल्म एक जरूरी सामाजिक संदेश के साथ आती है. अक्षय कुमार ने इसमें एक ऐसा किरदार निभाया है जो धीरे-धीरे एक आत्मा के कब्ज़े में आता है. भले ही फिल्म में क्लासिक हॉरर एलिमेंट्स हों, लेकिन इसमें कई सीन ऐसे भी हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे. यह फिल्म अपने विषय के चलते और भी खास बन जाती है.
भूत – पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप – Amazon Prime Video

अगर आप थोड़ी ज्यादा हॉरर पसंद करते हैं, तो विकी कौशल की यह फिल्म आपके लिए सही है. एक सुनसान जहाज पर छिपा रहस्य और उसमें फंसे एक अकेले इंसान की कहानी, इसमें भरपूर सस्पेंस और साउंड डिजाइन है. हालांकि फिल्म का टोन सीरियस है, लेकिन विकी कौशल की नैचुरल एक्टिंग आपको फिल्म से जोड़े रखती है, और कुछ हल्के पल भी दर्शकों को राहत देते हैं.
यह भी पढ़ें: Raid 2 Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 ने बढ़ाया कद, कमाए इतने करोड़ रुपये; भूतनी की निकली हवा