Operation Sindoor : पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. इसी बीच मंगलवार की रात में पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया.
Operation Sindoor : भारतीय सेना ने अपना शौर्य दिखाते हुए पाकिस्तान के 100 किलोमीटर की दूरी तक स्थित आंतकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस दौरान कई आतंकियों की मौत हो गई और भारी नुकसान भी हुआ. वहीं, इससे पहले मंगलवार की रात जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को दर्जनों अग्रिम गांवों पर तोपों और मोर्टार से गोलीबारी की. इस हमले में एक महिला और दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य लोग घायल हो गए.
हमले में 7 लोगों की मौत
रक्षा सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रातभर पाकिस्तानी सेना की तरफ से रात भर फायरिंग की गई है और इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान और PoK के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी संगठनों पर हमला किया गया है. इसके अलावा बॉर्डर पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर भारतीय सेना भी लगातार जवाब देने का काम कर रही है. अधिकारियों ने आगे बताया कि सभी 7 मौतें सबसे अधिक प्रभावित पुंछ जिले में हुईं हैं जबकि 25 अन्य लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के उरी सेक्टर में दस लोग घायल हुए हैं जबकि राजौरी जिले में तीन अन्य घायल हुए हैं.
चौकी से की गई अंधाधुंध गोलीबारी
सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के मुताबिक, 6-7 मई की रात में पाकिस्तानी सेना ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा की चौकियों से गोलीबारी की. सेना के एक अधिकारी ने बताया पाकिस्तान की तरफ से की गई अंधाधुंध गोलीबारी की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि बुधवार की तड़के भारत ने भी पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करके कमर तोड़ने का काम किया है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की सेना के शौर्य को सराहा और उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है और ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की नृशंस हत्या का भारत का ताकतवर जवाब है.
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘सिंदूर का बदला, ऑपरेशन सिंदूर से’ सेना ने पाक में किया हमला
