Home मनोरंजन मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत करेगा मेजबानी! जानें इसे पहले कब-कब रच चुका है ये कहानी

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत करेगा मेजबानी! जानें इसे पहले कब-कब रच चुका है ये कहानी

by Jiya Kaushik
0 comment
Miss World Competition: मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता महज एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि हर उस लड़की का सपना होती है जो कभी मॉडल बनाना चाहती है. इसी सपने को पूरा करने के लिए हर साल कई लड़कियां इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेती हैं.

Miss World Competition: मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता महज एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि हर उस लड़की का सपना होती है जो कभी मॉडल बनाना चाहती है. इसी सपने को पूरा करने के लिए हर साल कई लड़कियां इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेती हैं.

Miss World Competition: मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता महज एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि हर उस लड़की का सपना होती है जो कभी मॉडल बनाना चाहती है. इसी सपने को पूरा करने के लिए हर साल कई लड़कियां इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेती हैं. वहीं, कुछ देश भी इस प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए हर साल अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं. भारत की बात करे तो, ऐसे कई मौके आये हैं जब भारत ने इस प्रतियोगिता को आयोजित करा है. तो आइए जानते हैं कि भारत ने अब तक कितनी बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी कर चुका है.

भारत करेगा इस साल की मेजबानी

इस साल होने जा रहे मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 72वें एडिशन की मेजबानी भारत करने जा रहा है. दुनियाभर से कई प्रतिभागी भारत पहुंच चुके है. प्रतियोगिता की तैयारी के लिए हैदराबाद को सजाया जा चूका है. आधिकारिक तौर पर प्रतियोगिता 7 मई को गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में औपचारिक उद्घाटन के साथ शुरू हो कर 31 मई को भव्य समापन समारोह के साथ समाप्त होगी. बता दें, ये पहली बार नहीं है, जब भारत इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है, इससे पहले भी यह देश इस ब्यूटी इवेंट की मेजबानी कर चुका है.

पहले कितनी बार रच चुका है इतिहास

1996 में भारत ने पहली बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी करके ग्लोबल ब्यूटी फोरम पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस आयोजन की कमान अमिताभ बच्चन की प्रोडक्शन कंपनी ABCL ने संभाली और यह बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित हुआ. बता दें, इसमें प्रतियोगिता का दायरा वैश्विक था- 88 देशों की प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया, जिनमें बोस्निया, मैसेडोनिया जैसे नए देश और ग्रेनाडा जैसे पुराने विजेता देश की वापसी देखने को मिली. 1996 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता तकनीकी रूप से भी खास रही, क्योंकि इसी साल प्रतियोगिता ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की, जिसने डिजिटल युग की नींव रखी और ग्लोबल ऑडियंस से सीधा जुड़ाव संभव किया.

2024 में रचा था इतिहास

लगभग तीन दशकों के इंतजार के बाद भारत ने फिर से 2024 में मिस वर्ल्ड के 71वें एडिशन का आयोजन कर इतिहास दोहराया. इस बार मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 120 देशों की खूबसूरत लड़कियों ने भाग लिया. भारत की ओर से कर्नाटक की सिनी शेट्टी ने न केवल देश का प्रतिनिधित्व किया बल्कि एक सशक्त, शिक्षित और आत्मनिर्भर भारतीय महिला की छवि पेश की. कार्यक्रम में बॉलीवुड और खेल जगत की कई हस्तियों की उपस्थिति ने इसे और भव्य बना दिया. बता दें की इस एडिशन में चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्जकोवा को मिस वर्ल्ड 2024 का ताज पहनाया गया, और भारत ने एक बार फिर विश्व मंच पर अपनी सशक्त मेजबानी से सबका ध्यान खींचा.

लगातार दूसरी बार भारत में मिस वर्ल्ड का आयोजन

2025 में भारत एक बार फिर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है, जो कि लगातार दूसरी बार उसे मिली यह मौका मिला है. 72वें संस्करण का आयोजन तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में किया जा रहा है, जो 7 मई से शुरू होकर 31 मई को ग्रैंड फिनाले के साथ संपन्न होगा. प्रतियोगिता का थीम ‘द वर्ल्ड लुक्स एट तेलंगाना’ रखा गया है, जिसके तहत राज्य अपने ऐतिहासिक महत्व, आध्यात्मिक स्थलों, चिकित्सा सेवाओं और सुरक्षित पर्यटन को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने की तैयारी में है. इस भव्य आयोजन की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जिसमें मिस वर्ल्ड लिमिटेड की चेयरपर्सन जूलिया मोर्ले, अभिनेता सोनू सूद (जिन्हें जज की भूमिका दी गई है) और मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई. यह आयोजन भारत के लिए न केवल सौंदर्य प्रतियोगिता की मेजबानी है, बल्कि संस्कृति, विविधता और अंतरराष्ट्रीय मैत्री का प्रतीक भी बन गया है.

यह भी पढ़ें: इस वीकेंड नहीं होंगे बोर! अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो चुकी हैं ये 5 बेहतरीन फिल्में!

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?