Home Latest News & Updates India-Pak tension: अमृतसर में ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध, सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने उठाया कदम

India-Pak tension: अमृतसर में ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध, सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने उठाया कदम

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Drone Restrictions in Amritsar for public safety

ड्रोन सहित किसी भी प्रकार के यूएवी को उड़ाना, चलाना या इस्तेमाल करना तत्काल प्रभाव से जिला अमृतसर के पूरे अधिकार क्षेत्र में सख्त वर्जित है.

Chandigarh: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण पंजाब के अमृतसर में जिला प्रशासन ने शनिवार को ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमृतसर डीसी साक्षी साहनी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिला अमृतसर के अधिकार क्षेत्र में मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी), जिन्हें आमतौर पर ड्रोन के रूप में जाना जाता है, का उपयोग सार्वजनिक सुरक्षा, सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए संभावित खतरा पैदा करता है.

ये भी पढ़ेंः India-Pak : पाक का दावा, भारत ने 4 एरयबेस को बनाया निशाना; भारत की ओर से कोई पुष्टि नहीं

अगले आदेश तक लागू रहेगा यह प्रतिबंध

आदेश में कहा गया है कि विश्वसनीय जानकारी है कि कुछ असामाजिक तत्व या बदमाश निगरानी, ​​तस्करी, संवेदनशील प्रतिष्ठानों की फोटोग्राफी या सार्वजनिक शांति और शांति के लिए हानिकारक अन्य गतिविधियों के लिए ऐसे ड्रोन का दुरुपयोग कर सकते हैं. आदेश में कहा गया है कि किसी भी आकार या विनिर्देश के ड्रोन सहित किसी भी प्रकार के यूएवी को उड़ाना, चलाना या इस्तेमाल करना तत्काल प्रभाव से जिला अमृतसर के पूरे अधिकार क्षेत्र में सख्त वर्जित है. यह प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेगा. हालांकि आधिकारिक कर्तव्यों के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों, सशस्त्र बलों या किसी अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा संचालित ड्रोन, जिला मजिस्ट्रेट या जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत किसी अधिकारी से पूर्व लिखित अनुमति के साथ इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन को छूट दी जाएगी.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, जो पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार से गोलाबारी के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. उपराज्यपाल ने सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलाबारी में जानमाल के नुकसान से दुखी हूं. सिन्हा ने राजौरी जिले में पाकिस्तानी गोलाबारी में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की मौत पर भी दुख जताया. उन्होंने कहा कि हमने अपने एडीडीसी राजौरी डॉ. राज कुमार थापा सहित बहादुर नागरिकों को कर्तव्य निभाते हुए खो दिया है.शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. कहा कि नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है. हमारी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.पाक के सारे ड्रोन और मिसाइलें नष्ट कर दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड पर भी दिखाई दे रहा है IND-PAK का तनाव, सिनेमा से लेकर OTT तक के लिए एडवाइजरी जारी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?