Ranveer Allahbadia Trolled: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की एक बार विवादों से घिर गए हैं. इस दौरान वह पाकिस्तानियों से माफी मांगते नजर आए हैं.
Ranveer Allahbadia Trolled : मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया एक बार फिर से विवादों में पड़ गए हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों के ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को लेकर अपना समर्थन दिया था और उनसे माफी मांगी थी.
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
यहां आपको बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया ने पोस्ट में पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्यारे पाकिस्तानी भाइयों और बहनों मुझे इसके लिए कुछ इंडियंस से नफरत मिलेगी, लेकिन यह कहना जरूरी है. कई भारतीयों की तरह मेरे भी मन में आपके लिए नफरत नहीं है. हम में से कई सारे लोग शांति चाहते हैं. जब भी हम पाकिस्तानियों से मिलते हैं तो आप हमेशा प्यार से हमारा स्वागत करते हैं. उन्होंने आगे लिखा कि आपका देश सरकार नहीं चलाती है. इसे आपकी सेना और आपकी गुप्त सेवा चलाती है. इन दो ने आजादी के बाद से आपकी अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाई है. इतना ही नहीं वह लगातार भारत में भी आतंकवादी हमले कर रहे हैं और उसकी जिम्मेदारी भी ले रहे हैं. दिल से सॉरी अगर लग रहा है कि हम नफरत फैला रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हर्षवर्धन नहीं होंगे सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा, एक्ट्रेस मावरा हुसैन के साथ काम करने से किया इन्कार; ये…
पोस्ट को किया डिलीट
हालांकि, जब उन्होंने देखा कि इस मुद्दे को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है तो उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया. लेकिन इसके स्क्रीनशॉट और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और चर्चा का विषय बन गए हैं. उनके पोस्ट को लेकर लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं.
इसके पहले भी विवादों में रहे थे रणवीर
आपको बता दें कि इसके पहले फरवरी में यूट्यूबर एक शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में अपने आपत्तिजनक बयानों की वजह से विवादों में रहे थे. उस दौरान भी उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था. उनके उस बयान की वजह से उन्हें कोर्ट के झमेले में भी डाल दिल दिया था और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी.
यह भी पढ़ें: Celebrity on Mothers Day : मदर्स डे के मौके पर बॉलीवुड भी डूबा मां के प्यार में, करीना से रकुल…
