Home खेल WTC 2025 की प्राइज मनी का ICC ने किया एलान, भारत को मिलेंगे करोड़ों; जानें फिसड्डी पाक को कितना मिलेगा

WTC 2025 की प्राइज मनी का ICC ने किया एलान, भारत को मिलेंगे करोड़ों; जानें फिसड्डी पाक को कितना मिलेगा

by Sachin Kumar
0 comment
WTC final 2025 Prize Money declaration

WTC final 2025 : साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला जून में खेला जाएगा. इसी बीच ICC ने विजेता और उप-विजेता टीम के लिए प्राइज मनी का एलान कर दिया है.

WTC final 2025 : वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2024-25 (WTC final 2024-25) का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम (Lord’s Cricket Ground) में 11 से 15 जून, 2025 के बीच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा और दोनों टीमों की स्क्वाड का एलान कर दिया गया. इसी बीच WTC की प्राइज मनी की घोषणा कर दी गई है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष जय शाह ने एक्स हैंडल पर बताया कि ट्रॉफी जीतने वाली और सेकंड रन अप टीम को कितनी राशि दी जाएगी. बता दें कि मनी प्राइज जीतने वाली टीम को 125 फीसदी और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को करीब 162 प्रतिशत से अधिक राशि दी जाएगी.

विजेता को मिलेगी बंपर प्राइज मनी

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेलने जाने वाले फाइनल मुकाबले में जीतने वाल टीम को करीब 30 करोड़ 8 लाख रुपये प्राइज दिया जाएगा. वहीं, फाइनल मुकाबले में हारने वाली टीम को करीब 18.50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इस मामले में ICC अध्यक्ष जय शाह ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC25 फाइनल के विजेता को 3.6 मिलियन डॉलर मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 2.1 मिलियन डॉलर मिलेंगे. पुरस्कार राशि में की गई वृद्धि टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने और पिछले WTC चक्रों से मिली गति को बनाए रखने के हमारे प्रयासों को दर्शाती है.

यह भी पढ़ें- दुनिया की वह ब्यूटीफुल रेसलर जिन्होंने रिंग के बाहर लोगों का दिल जीता, सोशल मीडिया पर है मिलियन में फॉलोअर्स

दूसरी टीमों पर भी बरसेंगे नोट

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने विजेता और उप-विजेता टीम ही नहीं बल्कि दूसरी टीम पर नोटों की बारिश होगी. इसी कड़ी में तीसरे स्थान पर टीम इंडिया को 12 करोड़ और 9वें स्थान पर पिछड़ी पाकिस्तान को भी 41 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं, साल 2021 के फाइनल में विजेता टीम न्यूजीलैंड टीम को इस बार चौथे स्थान पर रहने के बाद भी 10.2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं, पांचवें स्थान पर 8.2 करोड़, छठे नंबर पर मौजूद श्रीलंका को 7.1 करोड़ दिए जाएंगे. इसके अलावा बांग्लादेश इस लिस्ट में सातवें स्थान पर मौजूद होने की वजह से 6.1 करोड़ और आठवें स्थान पर रही वेस्टइंडीज को 5.1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी. बता दें कि साल 2023 में विश्व चैंपियन टीम को प्राइज मनी करीब 13.7 करोड़ रुपये दिए गए.

यह भी पढ़ें- ‘विराट’ रहा करियर लेकिन फिर भी सचिन से पीछे रह गए कोहली, यकीन न हो तो दोनों महारथियों के आंकड़े देख लीजिए

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?