WWE Worlds Top-5 Beautiful Wrestler : यूएसए में पुरुष के साथ-साथ महिला रेसलिंग भी काफी चर्चाओं में बनी रहती हैं. कई दफा उनकी पॉपुलैरिटी और सुंदरता की कारण वह कुश्ती के साथ हॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ जाती हैं.
WWE Worlds Top-5 Beautiful Wrestler : अमेरिकी रेसलिंग कंपनी WWE दुनिया की सबसे फैमस लीग है और इसके रिंग में खेलने का सपना हर एक रेसलर का होता है. भारत से भी कई पहलवानों ने यहां पर आकर कुश्ती की है और अपना नाम कमाया है. इसमें हम सबसे पहला नाम ‘खली महाबली’ का लेते है जिन्होंने WWE में खेलने के बाद भारत समेत दुनिया भर में लोकप्रियता बंटोरने का काम किया. उन्होंने ट्रिपल एच से लेकर अंडर टेकर तक को मात देने का काम किया है. लेकिन इस बार हम ताकतवार खिलाड़ियों के बारे में नहीं बल्कि उन महिला रेसलर की चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने रेसलिंग के बाहर अपनी खूबसूरती से लोगों को आकर्षित किया और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनके मिलियन में फॉलोअर्स है. जानिए इस लिस्ट में कौन-शामिल हैं…
निक्की बेला (Nikki Bella)
WWE की टॉप स्टार निक्की बेला रिंग में शानदार रेसलिंग स्किल्स और ग्लैमरस लुक खूबसूरती के लिए भी पहचान बना रखी है. उनका ऑरिजिनल नाम स्टेफनी निकल गार्सिया-कोलस है और जन्म 21 नवंबर, 1983 में हुआ था. वह एक अमेरिकी टेलीविजन हस्ती भी हैं. उन्होंने साल 2008 में स्मैकडाउन ब्रांड से शुरुआत की और उसके बाद दो बार WWE की चैंपियन रही हैं.

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड IPL में किस टीम को कर रही हैं सपोर्ट? एक्ट्रेस ने दिया शानदार जवाब
पेज (Paige)
रेसलिंग की दुनिया में पेज के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली सरया बेविस (Saraya Bevis) का जन्म 17 अगस्त 1992 को हुआ. वह ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) के लिए जानी जाती है और वह WWE के इतिहास में सबसे कम उम्र की महिला चैंपियन बनीं. उन्होंने दो बार WWE डीवाज चैंपियन चैंपियनशिप जीती है. इसके अलावा उन्होंने अपनी खूबसूरती से भी अपने फैंस को घायल कर रखा है.

यह भी पढ़ें- ‘द मैन जैसा बिल्कुल भी नहीं हूं…’ WWE Backlash 2025 से पहले दिग्गज ने दी अपनी विरोधी को धमकी
शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair)
WWE में शार्लेट फ्लेयर ने कई खिताब जीते हैं और उनकी रिंग में काफी लोकप्रियता है. इसके अलावा उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक से भी लोगों को घायल किया है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 5.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए फोटोज-वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. बता दें कि उनका जन्म 5 अप्रैल, 1986 को अमेरिका में हुआ था. उन्होंने एक बार डब्ल्यूडब्ल्यूई डीवाज़ चैंपियनशिप जीती है.

यह भी पढ़ें- Dhanashree Verma ने अपने न्यू सॉन्ग के लिए खास तस्वीरें की शेयर, फैन ने लताड़ा; लोग बोले- मजा आ गया
बियांका ब्लेयर (Bianca Belair)
रेसलिंग की दुनिया में बियांका निकोल ब्लेयर ने बियांका ब्लेयर से नाम काम कमाया है. महिला अनोखी स्टाइल, लंबी चोटी और हाई-फ्लाइंग मूव्स के लिए मशहूर हैं. रिंग में उनकी ताकत और उसके बाद बियांका की सुंदरता उन्हें एक अलग पहचान देने का काम करती हैं. रेसलमेनिया मेन इवेंट जीतने वाली पहली वह पहली अश्वेत महिला हैं, उन्होंने अपनी सुंदरता के अलावा सामाजिक न्याय को भी रिंग में व्यक्त करने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें- Becky Lynch ने क्यों लिया WWE से ब्रेक? रेसलर ने बताई वजह; कहा- आखिरी समय में…
नताल्या (Natalya)
WWE में नतालिए कैथरीन नीडहार्ट ने ‘नताल्या’ के नाम से अपनी एक पहचान बनाने का काम किया है. उनका जन्म 27 मई, 1982 कनाडा में हुआ है. उन्होंने दो बार महिला विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा नताल्या ने WWE डीवाज़ चैम्पियनशिप और WWE स्मैकडाउन महिला चैम्पियनशिप भी एक-एक बार जीती है. साथ ही जितनी वह कुश्ती के लिए जानी जाती हैं उससे ज्यादा अपनी सुंदरता के लिए भी फैमस हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उन्होंने अभी तक 14 हजार से ज्यादा पोस्ट की हैं.

यह भी पढ़ें- ‘अपनी आंखें खुली रखें…’ WWE से रिलीज होने के बाद Jakara Jackson ने दिया बड़ा बयान, भविष्य का बताया प्लान
