विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट काफी शानदार रहा लेकिन जिस बात का मलाल उन्हें ताउम्र रहेगा वो ये है कि वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके.
Sachin Vs Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 के बाद अब हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. विराट कोहली के संन्यास की खबरें जैसे ही उनके फैंस को पता चलीं तो वो काफी उदास हो गए. विराट के चाहने वालों को अपने कानों पर यकीन ही नहीं हुआ कि उनका फेवरेट बल्लेबाज अब व्हाइट ड्रेस और रेड बॉल क्रिकेट खेलता हुआ नहीं दिखाई देगा.
सोशल मीडिया पर आया सैलाब
सोशल मीडिया पर तो मानो विराट कोहली से जुड़ी पोस्ट का सैलाब ही आ गया है. फैंस विराट कोहली के शानदार करियर के लिए उन्हें थैंक्स करते दिखाई दिए और कई तो काफी भावुक भी हो गए. विराट के टेस्ट क्रिकेट की यादें लोगों के जहन में आज भी ताजा हैं. कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर तो काफी विराट रहा लेकिन वो पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से कोसों पीछे रह गए. विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी की तुलना सचिन तेंदुलकर से होती रही है. खुद सचिन तेंदुलकर ने एक अवॉर्ड शो के दौरान कहा था कि विराट और रोहित उनके रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. न सिर्फ क्रिकेट के भगवान बल्कि खुद फैंस को भी यकीन हो चला था कि विराट कोहली, सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

कहां सचिन से पिछड़े विराट?
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 15,921 रन बनाए जबकि विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर सचिन की तुलना में काफी छोटा रहा. विराट कोहली ने सिर्फ 123 टेस्ट मैच ही खेले और 9230 रन बनाए. टेस्ट करियर में विराट कोहली एवरेज और शतकों के मामले में भी काफी पीछे दिखाई पड़ रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने 53.78 की औसत से रन बनाए तो विराट की टेस्ट एवरेज 46.85 की रही.
शतक का कैसा रहा है रिकॉर्ड?
टेस्ट करियर में सचिन तेंदुलकर ने 51 शतक ठोके तो विराट कोहली ने सिर्फ 30 शतक ही लगाए. जहां विराट कोहली का टेस्ट में हाइएस्ट स्कोर नाबाद 254 रन रहा तो वहीं सचिन ने बिना विकेट गंवाए 248 का इंडिविजुअल स्कोर किया. दोनों ही क्रिकेटर्स ने साथ में भी कई मैच खेले हैं. यूं तो विराट कोहली सचिन को खेलता हुए देख ही बड़े हुए हैं लेकिन सचिन ने भी कई मौकों पर उनकी बल्लेबाजी के अंदाज को काफी सराहा है. विराट यूं तो सचिन से पिछड़ गए हैं लेकिन उन्होंने 22 यार्ड की पिच पर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है.
ये भी पढ़ें- टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद भी करोड़ों में खेलनें वाले है कोहली, ऐसे बढ़ने वाली है कमाई
