Panchayat 4 Release Date : पांच साल पहले शुरू हुई प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज पंचायत के चौथे सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Panchayat 4 Release Date : प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ को लोगों का खूब प्यार मिला है. उसके तीनों ही पार्ट खूब मजेदार रहे हैं. अब दर्शकों को इसके चौथे सीजन का इंतजार है जो अब बस कुछ ही समय में खत्म होने वाला है. इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर अब पंचायत का चौथा सीजन हमारे घरों में हंसी के ठहाके लगाने के लिए आ रहा है.
कब रिलीज होगी Panchayat 4 ?
यहां आपको बता दें कि ‘पंचायत 4’ का इंतजार आखिरकार अब खत्म होने वाला है. 2 जुलाई, 2025 से फुलेरा की कहानी एक बार फिर लोगों के बीच आने के लिए तैयार है. इस सीजन में राजनीति, रिश्ते और संघर्ष का नया मिक्सर दिखेगा. इतना ही नहीं प्रधान जी को गोली लगने की घटना इस सीजन का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट होगा. लेकिन कई बदलाव के साथ ही गांव की सादगी और ह्यूमर बरकरार रहेगा, तो दूसरी ओर गंभीर घटनाएं दर्शकों को भावनात्मक रूप से झकझोरेंगी.
यह भी पढ़ें: International Family Day :ये 5 फिल्में जो बताती हैं परिवार की अहमियत, इस फैमिली डे अपने परिवार के साथ जरूर देखें
कौन-कौन है कलाकार?
हर पुराने सीजन की तरह इस सीजन में भी पुराने चैहरे देखने को मिलेंगे. इनमें जीतेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और चंदन रॉय जैसे मशहूर सितारे शामिल हैं. इसकी एक इंजीनियर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अचछी नौकरी न होने की वजह से उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव में पंचायत कार्यालय के सचिव के रूप में काम करता है.
सीरीज में आएगा मोड़
गौरतलब है कि पंचायत सीजन 3 के अंतिम एपिसोड में प्रधान जी को गोली लगने की घटना ने सभी को चौंका दिया था. अब ‘पंचायत 4’ यहीं से अपनी कहानी को आगे बढ़ाएगा. यह पहली बार होगा जब इस हल्की-फुल्की सीरीज में एक घटना इतनी गहराई से पात्रों की जिंदगी को प्रभावित करेगी.
यह भी पढ़ें: OTT Release This Week : इस हफ्ते OTT पर होगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट, ये फिल्में लगाएंगी तड़का
