Home Lifestyle फॉरेन ट्रिप का है प्लान तो छोड़ो Türkiye, वेकेशन के लिए ये देश भी हैं बढ़िया ऑप्शन

फॉरेन ट्रिप का है प्लान तो छोड़ो Türkiye, वेकेशन के लिए ये देश भी हैं बढ़िया ऑप्शन

by Live Times
0 comment
तुर्किये और अजरबैजान बॉयकॉट की मांग के बीच भारतीयों के पास कई देशों को घूमने का शानदार मौका मौजूद हैं.

तुर्किये और अजरबैजान बॉयकॉट की मांग के बीच भारतीयों के पास कई देशों को घूमने का शानदार मौका मौजूद हैं.

Indians can Visit These Countries: भारत-पाकिस्तान में हुए तनाव के बाद तुर्किये और अजरबैजान बॉयकॉट की मांग अब काफी जोर पकड़ने लगी है. इस बीच विदेश घूमने के शौकीन सोच रहे हैं कि आखिर वो कहां घूम सकते हैं. आप घबराइए मत, क्योंकि अगर आप तुर्किये या अजरबैजान नहीं जाना चाहते तो भी आपके पास कई देश घूमने का ऑप्शन मौजूद है. यहां हम कुछ ऐसे ही देशों की बात करेंगे जहां आप काफी अच्छी तरह से अपने वेकेशन या बाकी हैप्पी मोमेंट्स को एन्जॉय कर सकते हैं.

लिस्ट में कौनसे देश हैं शामिल?

ग्रीस

अगर आप तुर्किये की मेडिटेरेनियन वाइब्स को मिस कर रहे हैं तो ग्रीस भी एक बढ़िया ऑप्शन है. ग्रीस भी तु्र्किये जितना ही आकर्षक विकल्प आपको प्रदान करता है. ग्रीस में आप शानदार कोस्टलाइन्स और ऐतिहासिक स्थलों पर अपने वेक्शन्स को एन्जॉय करते हैं. ग्रीस वैसे भी इसके प्राचीन इतिहास और संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां आप खूबसूरती का भी आनंद ले सकते हैं.

जॉर्जिया

ट्रैवलर्स के लिए जॉर्जिया अब एक नई डेस्टिनेशन बन चुका है और हर साल यहां लाखों की तादाद में लोग पहुंच रहे हैं. यूरोप और एशिया के बीच बसे जॉर्जिया में काफी सुंदर पहाड़ भी हैं और यहां का मौसम भी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है. जॉर्जिया की कैपिटल Tbilisi अपनी शानदार सड़कों और आर्किटेक्चर के लिए जानी जाती है जो दोनों बाहें खोलकर यहां पहुंचने वाले लोगों का वेलकम करती है.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)

संयुक्त अरब अमीरात की इकॉनमी काफी हद तक सैलानियों पर निर्भर करती है. इस्तांबुल की लग्जरी लाइफ और मॉडर्निटी टूरिस्ट को काफी अटरैक्ट करती है. दुबई की गनचुंबी इमारतें, बढ़िया भोजन और डेसर्ट सफारी जैसे एक्सपीरियंस को यहां आने वाले लोग कभी भी भूल नहीं पाते हैं. अबू धाबी भी अच्छी तरह से तैयार की गई इमारतों के लिए जाना जाता है और ये आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

मिस्र

अगर आपको तुर्किये की ऐतिहासिक गहराइयां आकर्षित करती हैं तो अब मिस्र आपके लिए एक काफी आकर्षक विकल्प साबित हो सकता है. यहां आपको इतिहास से दो-चार होने का मौका मिलेगा. नील नदी, लाल सागर के समुद्र तट और काहिरा की भरपूर ऊर्जा आपको भी ऊर्जावान कर सकती है. यहां की यात्रा आपको एक अलग ही मोड़ देने में मददगार साबित हो सकती है.

कजाकिस्तान और किर्गिस्तान

अजरबैजान की सुंदरता आप मिस कर रहे हैं तो अब आपके पास कजाकिस्तान और किर्गिस्तान घूमने का भी विकल्प मौजूद है. कजाकिस्तान को उसके विशाल मैदानों और अल्माटी जैसे आधुनिक शहरों के लिए जाना जाता है. किर्गिस्तान के लुभावने पहाड़ और झीलें भी आपके वेकेशन के एक्सपीरियंस को काफी शानदार बना सकती हैं. बस फिर देर किस बात की तुरंत निकल जाइए मजेदार जगहों को विजिट करने.

ये भी पढ़ें- रेलवे नहीं, फिर भी सफर आसान! ये 10 देश बिना ट्रेनों के भी कमाल की कनेक्टिविटी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?