Rajasthani Saree: अगर आप भी अपने लुक में एक एथनिक और रॉयल फील चाहती हैं, तो इन पांच राजस्थानी स्टाइल्स को जरूर अपनाएं और हर मौके पर छा जाएं.
Rajasthani Saree: राजस्थान सिर्फ अपनी रेत की धरती और किलों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने शानदार कपड़ों और पारंपरिक पहनावे के लिए भी जाना जाता है. यहां की साड़ियां और सूट न सिर्फ रंग-बिरंगे होते हैं, बल्कि उनमें संस्कृति और हस्तकला की भी झलक मिलती है. अगर आप एथनिक वियर की शौकीन हैं और अपनी वॉर्डरोब में कुछ नया, पारंपरिक और ट्रेंडी जोड़ना चाहती हैं, तो ये 5 राजस्थानी साड़ियां और सूट जरूर आजमाएं. ये न केवल खास मौकों पर आपकी सुंदरता में चार चांद लगाएंगे, बल्कि आपके स्टाइल को भी एक रॉयल टच देंगे.
बंधेज साड़ी

बंधेज या बंधनी राजस्थान की सबसे प्रसिद्ध कारीगरी में से एक है. इसकी खासियत है रंग-बिरंगे टाई-डाई पैटर्न और जियोमेट्रिकल डिजाइन. हल्के फैब्रिक वाली बंधेज साड़ी गर्मी में भी आरामदायक रहती है और छोटे से बड़े हर फंक्शन में आपको ट्रेडिशनल लुक देती है.
लहरिया साड़ी

लेहरिया का मतलब होता है लहरें और ये साड़ियां सचमुच रंगों की लहर जैसी लगती हैं. खासतौर पर सावन और तीज जैसे त्योहारों के लिए ये एकदम परफेक्ट रहती हैं. सॉफ्ट जॉर्जेट या कॉटन की लेहरिया साड़ी सिंपल होते हुए भी बेहद आकर्षक होती है.
गोटा पट्टी सूट

गोटापट्टी वर्क वाला सूट खास मौकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह भारी काम के बावजूद एलिगेंट और शाही लगता है. शादी, मेहंदी या त्योहारों पर अगर आप ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं तो गोटा-पट्टी वाला सूट जरूर ट्राय करें.
मलमल या कॉटन की राजस्थानी प्रिंटेड साड़ी

गर्मी के दिनों में मलमल या कॉटन फैब्रिक की साड़ियां बेहद कंफर्टेबल रहती हैं. जब इन पर राजस्थानी प्रिंट्स जैसे ब्लॉक प्रिंट या बूटियां हो, तो ये साड़ियां और भी खास बन जाती हैं.ऑफिस या कैजुअल आउटिंग के लिए ये एक स्मार्ट चॉइस हैं.
मोजड़ी सूट

राजस्थानी सूट को अगर मोज़ड़ी और मिक्स एंड मैच दुपट्टे के साथ पहना जाए तो पूरा लुक ट्रेडिशनल और कलरफुल बन जाता है. खासकर अज्रक, बंधेज या गोटापट्टी दुपट्टा सूट के साथ पहनने पर एक परफेक्ट एथनिक कॉम्बिनेशन तैयार होता है.
यह भी पढ़ें: समर्स में बर्थडे पर नहीं मिल रहा है कूल ऑउटफिट? तो ट्राय करें ये 5 ट्रेंडी समर कलेक्शन
