Shreyas Iyer IPL Record : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब की 10 रनों की जीत दर्ज करने के साथ कप्तान श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया. उन्होंने टीम को प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंचा दिया.
Shreyas Iyer IPL Record : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का रोमांच अपने अंतिम छोर पर पहुंच गया है और इस बार कई बड़े स्कोर भी देखने को मिले. इसी बीच पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रविवार को राजस्थान के खिलाफ इतिहास रच दिया. वह आईपीएल के इतिहास में ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने अभी तक तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी की है और तीनों को प्ले ऑफ में पहुंचाने काम किया है. राजस्थान को 10 रनों से हराने के बाद पंजाब ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. नेहाल बढेरा और शशांक सिंह की पारी के बदौलत पंजाब किंग्स ने यह मुकाबला अपने नाम किया था. बता दें कि पंजाब किंग्स ने प्वाइंट टेबल की लिस्ट में 12 में से आठ मुकाबले जीतने के साथ ही तीसरे स्थान पर विराजमान है.

पंजाब ने किया प्लेऑफ का किला फतह
राजस्थान के खिलाफ नेहाल वढेरा और शशांक सिंह की तूफानी अंदाज में अर्धशतकीय पारियों के दम पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 2019 रन बोर्ड पर लगा दिए. इस दौरान नेहाल ने 70 रन और शशांक ने 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लक्ष्य का पीछे करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना सकी और 10 रनों से यह मुकाबला हार गई. इसके साथ ही पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए श्रेयस अय्यर ने भी कमाल कर दिया. वह एक मात्र ऐसे कप्तान बन गए जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करते हुए तीनों को प्लेऑफ में पहुंचाने का काम किया. साल 2019 और 2020 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी.

यह भी पढ़ें- ‘कोहली को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए…’ पूर्व क्रिकेटर ने की मोदी सरकार से विशेष मांग
अय्यर बने पांचवें कप्तान
इसके अलावा वह दुनिया में ऐसे पांचवें कप्तान बन गए हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी की है. इससे पहले स्टीव स्मिथ (डेक्कन चार्जर्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद), महेला जयवर्धने (पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोची टस्कर्स), कुमार संगाकारा (पंजाब किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद) और अंजिक्य रहाणे (राजस्थान रॉयल्स, केकेआर, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स) कप्तानी की थी. इन सभी कप्तानों में से कुमार संगकारा और श्रेयस अय्यर ने ही फुल टाइम तीनों टीमों की कप्तानी की है. बता दें कि अभी तक के प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस 12 में से 9 मैचों की जीत के साथ टॉप पर बनी हुई है, 12 में से आठ मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर है, तीसरे पंजाब किंग्स ने अपनी स्थिति मजबूत की है और 12 में से 7 मुकाबले जीतकर चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस विराजमान है. लेकिन अभी दिल्ली कैपिटल्स के पास कुछ चांस है कि वह प्ले ऑफ में एंट्री कर सकती है.
यह भी पढ़ें- BCCI का बड़ा फैसला, एशिया कप से बाहर रहेगी टीम इंडिया, पाकिस्तान से तनाव बना वजह
