Delhi Weather Update: दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी का कहर जारी है. मंगलवार को लोगो का जीना तब बेहाल हुआ जब राजधानी में 41.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, लेकिन हवा में नमी बढ़ने से मौसम बहुत ज्यादा गर्म महसूस हुआ.
Delhi Weather Update: ऐसी कड़कती गर्मी, उमस और तपन ने दिल्लीवालों को बहुत परेशान किया हुआ है. राजधानी में गर्मी का कहर इस कदर है कि अब सिर्फ जरुरी काम के लिए बाहर निकल रहे है, लेकिन जो इस तपते मौसम में चिलचिलाती गर्मी में घर के अंदर भी है उसका भी हाल बहुत बुरा है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब होते हुए भी उसकी तपिश 50 डिग्री का अहसास करवा रही है. लेकिन अब सवाल उठता है कि ये मौसम 40 डिग्री में 50 वाली फील क्यों दे रहा है? आखिर क्या है इस बदलाव की वजह? कब मिलेगी इस गर्मी से आजादी?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 20 मई तक तापमान 41.8 डिग्री था, लेकिन इसका अहसास ऐसा था मानों बहार 50 डिग्री तापमान हो. ऐसा इसलिए भी हो सकता है की हवा में नमी की मात्रा के बढ़ जाने की वजह से गर्मी का अहसास सामान्य से कुछ ज्यादा ही हो गया हो. दरअसल, जब भी हवा में नमी की सामान्य से अधिक होती है तो उमस और गर्मी बढ़ जाती है.
क्यों महसूस हो रही ज्यादा गर्मी
20 मई को दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान काम होने के बावजूद ज्यादा महसूस हुआ, यह इस लिए क्योंकि हवा में नमी मात्रा में फरक था. ऐसे में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस होता हुआ भी, 3 से 5 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा ही महसूस होता है. बता दें, मंगलवार शाम को, कई इलाको में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, लेकिन 43 प्रतिशत नमी की वजह से 50 डिग्री सेल्सियस जैसा महसूस हुआ. अब आगे भी कुछ दिनों के लिए ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है.

कब मिलेगी इस टॉर्चर से मुक्ति?
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार यानी 22 मई को राजधानी का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने और नमी का स्तर 67% से 43% के बीच रहने का अनुमान है. ऐसे में दिल्ली में लोगों को आज भी चिलचिलाती गर्मी के कहर को झेलना ही पड़ेगा. हालांकि कुछ दिनों बाद तापमान में गिरावट जरुर देखने को मिल सकती है. लेकिन फिलहाल तो पिछले कुछ दिनों से हीट इंडेक्स लगातार बढ़ता नजर आ रहा है.
कब तक जारी रहेगा ये कहर?
मौसम विभाग के अनुशार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की कारण ही बारिश और आंधी आती है. साथ ही, राजधानी में ज्यादा नमी का कारण अरब सागर के ऊपर बना एक चक्रवाती सिस्टम है, जिससे उमस बढ़ रही है. IMD के मुताबिक बुधवार को बारिश और आंधी के आसार है, जिसके चलते तापमान में गिरावट दिखने की संभावना है. वैसे भी राजधानी तक आमतौर पर मानसून सीजन जून तक ही पहुंचता है. ऐसे में अभी लोगों को इस उमस भरी गर्मी को झेलना ही पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: गर्मी के टॉर्चर के बीच भी जा सकते हैं अयोध्या, आपको कूल रखने का हो गया है जुगाड़
