Indian Delegations To Leave Today : पाकिस्तान में पल रहे आतंक का सच पूरी दुनिया में सामने लाने के लिए भारत 32 अलग-अलग देशों में अपने 7 डेलिगेशन भेज रहा है. इनमें से 3 डेलिगेशन विदेश के लिए आज रवाना होंगे.
Indian Delegations To Leave Today : भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंक के सच को पूरी दुनिया में बेनकाब करने के लिए आज से अभियान शुरू किय जा रहा है. आतंक के गढ़ को सबके सामने लाने के लिए भारत 32 अलग-अलग देशों में अपने 7 डेलिगेशन भेज रहा है. जानकारी के मुताबिक इनमें से 3 डेलिगेशन विदेश के लिए आज रवाना होंगे. इस दौरान सरकार ने तय किया है कि वह पाकिस्तान के आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया को बताएगी.
कई पार्टियों के नेता हैं शामिल
सरकार के इस फैसले का हिस्सा न केवल उसकी खुद की पार्टी BJP है बल्कि देश की सभी पार्टियां शामिल हैं. वहीं, इन 7 में से 3 डेलिगेशन बुधवार 21 मई को विदेश रवाना हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार डेलिगेशन का पहली टीम जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के नेतृत्व में जापान के लिए रवाना होगा.
यह भी पढ़ें: आकाश को मिली बड़ी जिम्मेदारी, युवा वर्ग को साधने की कोशिश; रणनीति से पार्टी को फायदा!
संजय झा करेंगे नेतृत्व
सूत्रों की मानें तो JDU के संजय झा डेलिगेशन का नेतृत्व करेंगे. इनमें BJP के सांसद अपराजिता सारंगी, TMC सांसद अभिषेक बनर्जी, BJP सांसद बृजलाल, CPI सांसद डॉ जॉन ब्रिटास, BJP सांसद प्रदान बरुआ, BJP सांसद हेमांग जोशी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं. ये डेलिगेशन की टीम जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, साउथ कोरिया, और सिंगापुर की यात्रा करेगा. वहीं, दूसरा डेलिगेशन का नेतृत्व शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे करेंगे.
श्रीकांत शिंदे इन जगहों का करेंगे दौरा
जानकारी के मुताबिक, श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाली टीम में BJP सांसद बांसुरी स्वराज, IUML के सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, BJP सांसद अतुल गर्ग, BJD सांसद सस्मित पात्रा, BJP सांसद मनन कुमार मिश्रा, BJP सांसद एसएस अहलूवालिया और राजदूत सुजन चिनॉय शामिल हैं. शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार ये डेलिगेशन सबसे पहले UAE जाएगा,उसके बाद से कांगो. इसके बाद ये टीम सिएरा लियोन जाएगा और आखिरी में ये डेलिगेशन लाइबेरिया का दौरा करेंगे.
तीसरा डेलिगेशन इस दिन होगा रवाना
वहीं, जानकारी की मानें तो तीसरा डेलिगेशन का टीम DMK सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में 22 मई को पहले रूस का दौरा करेगी और इसके बाद से स्लोवेनिया, ग्रीस और लात्विया होते हुए 31 मई को स्पेन की यात्रा करेगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने उठाया बड़ा कदम, LAD फंड 15 से घटाकर 5 करोड़ किया; जानें क्या है वजह
