Aishwarya Rai Bachchan Cannes Look : ऐश्वर्या राय बच्चन का कान्स लुक एक बार फिर से छा गया है. इस इवेंट के दूसरे दिन भी उनका लुक फैन्स को खूब पसंद आया है.
Aishwarya Rai Bachchan Cannes Look : मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया है. इस दौरान उनके लुक्स का हर कोई घायल बन गया है. पहले दिन ऐश्वर्या ने खूबसूरत व्हाइट बनारसी साड़ी में अपने ट्रेडिशनल अवतार से सबका ध्यान खींचा. तो वहीं, दूसरे दिन उन्होंने अपने मॉडर्न लुक से रेड कार्पेट पर हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है.
दूसरे दिन ऐश्वर्या का मॉडर्न
कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन भी ऐश्वर्या ने अपने लुक से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा है. इस दौरान उन्होंने डिजाइनर गौरव गुप्ता का डिजाइन किया हुआ ब्लैक गाउन स्टाइल किया है. वही, इसके साथ एक्ट्रेस ने ओवरसाइज्ड व्हाइट श्रग भी कैरी किया, जिससे उनका लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस हो गया. वो इस दौरान ‘कलर्स ऑफ टाइम’ फिल्म की स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने के लिए पहुंची.

उनके साथ बेटी भी थी मौजूद
खास बात ये है कि इस मौके पर उनके साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी मौजूद थी. इस दौरान आराध्या ने भी ऑल ब्लैक लुक में नजर आई. ब्लैक टॉप, जेगिंग्स और लॉन्ग कोट के साथ ब्लैक बूट्स में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
यह भी पढ़ें: Ruchi Gujjar Cannes : Ruchi Gujjar ने क्यों पहना पीएम मोदी की फोटो वाले नेकलेस, सामने आई वजह
हेयर स्टाइल पर टिकी निगाहें
गौर करने वाली बात ये थी कि ऐश्वर्या ने हर बार की तरह इस बार मिड-पार्टेड स्ट्रेट हेयर स्टाइल नहीं कैरी किया. उन्होंने अपने इस लुक के साथ वन साइड पार्टेड सॉफ्ट कर्ल हेयर के साथ अपने लुक को पूरा किया. इसके साथ रेड कलर की लिपस्टिक ने उनके लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बना दिया. एक्ट्रेस के पूरे लुक में सबसे खास उनका बनारसी आइवरी कलर का केप था जिस पर भगवद गीता का संस्कृत में श्लोक लिखा हुआ था.

लाइट ज्वेलरी ने लुक को बनाया एलिगेंट
अपने इस पूरे लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने काफी लाइट ज्वेलरी पहनीं थी. कानों में डायमंड ईयररिंग्स, और उंगलियों में डायमंड की अंगूठियां उनके लुक में तड़का लगा दिया. उन्होंने इसके सिवा कोई और ज्वेलरी कैरी नहीं की थी.
