IPL 2025: पंजाब किंग्स को दिल्ली के खिलाफ हार मिलने के बाद टॉप-2 में बने रहने के लिए भारी झटका लगा है. इसी बीच युजवेंद्र चहल के चोटिल होने के बाद टीम को दोहरा झटका लगने वाला है.
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) अपने अंतिम चरणों में पहुंच गया है और अभी उसका रोमांच जारी है. अब लगभग साफ हो गया है कि कौन-कौन सी टीमों ने प्लेऑफ में एंट्री कर दी है. इसी कड़ी में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बना दी है लेकिन अब खबर सामने आई है कि टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) चोटिल हो गए हैं. इसके साथ ही टीम के सहायक कोच सुनील जोशी (Sunil Joshi) ने पुष्टि करते हुए बताया कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ भी चहल इसलिए नहीं खेल पाए क्योंकि वह चोटिल हो गए थे. पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन में चहल स्पिनर की तरफ से अगुवाई कर रहे हैं और अगर वह टीम से बाहर होते हैं तो यह श्रेयस अय्यर समेत टीम को भारी झटका लग सकता है.
क्या चहल की चोट बनेगी चुनौती?
वर्तमान समय में पंजाब किंग्स की कोशिश है कि वह टॉप-2 में बनी रहे और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार मिलने के बाद अपने टॉप-2 में बना रहना उसके लिए बड़ा चुनौतीपूर्ण साबित हो गया है. ऐसे में अगर चहल चोटिल होने के कारण टीम से अनुपस्थित रहते हैं तो टीम को यह दोहरा झटका लगेगा. सहायक कोच ने यह भी बताया कि चोट लगने के कारण ही चहल को दिल्ली के खिलाफ आराम दिया गया था और उसमें पंजाब को हार का मुंह देखना पड़ा. ऐसे में अब सवाल खड़ा होता है कि अगर प्लेऑफ में टॉप-2 की दौड़ में बना रहना है तो उसे चहल की जरूरत पड़ेगी. हालांकि, सहायक कोच ने विस्तार से नहीं बताया कि वह आगामी मैच में खेलने के लिए तैयार है या नहीं. लेकिन यह जरूर स्पष्ट हो रहा था कि चहल के मैदान में नहीं होने की वजह टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा है.
चहल का ऑप्शन हुआ महंगा साबित
बता दें कि दिल्ली के खिलाफ टीम में चहल की अनुपस्थिति में प्रवीण दुबे को मौका दिया गया था और उन्होंने हरप्रीत बरार के साथ स्पिन विभाग का जिम्मा संभाला था. हालांकि, इस दौरान प्रवीण थोड़े महंगे साबित हुए और उन्होंने 2 ओवर में 20 रन लुटा दिए, जबकि वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. दूसरी तरफ बरार ने 41 रन देकर दो विकेट चटकाने का काम किया. लेकिन इस सबके बीच टीम को युजवेंद्र चहल की याद आती रही और अगर वह टीम में होते तो एक-दो विकेट एक्स्ट्रा मिल जाते तो विरोधी टीम का स्कोर 20-25 रन पहले भी रोका जा सकता था. आपको बताते चलें कि पंजाब की तरफ चहल इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हैट्रिक भी लेने का काम किया.
यह भी पढ़ें- Anushka and Virat Ayodhya Visit: पति विराट के साथ अयोध्या पहुंचीं अनुष्का, तस्वीरें वायरल; भक्ती में लीन दिखें कपल
