Home Top News ‘पर्यटकों को आतंकियों…’ BJP सांसद के विवादित बयान पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- माफी मांगे

‘पर्यटकों को आतंकियों…’ BJP सांसद के विवादित बयान पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- माफी मांगे

by Sachin Kumar
0 comment
Congress PM apology BJP MP Jangra fired tourists terrorists

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले में BJP नेताओं की तरफ से की गई अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नसों में अगर गर्म सिंदूर बहता है तो इन नेताओं को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करें.

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी (Pahalgam Attack) हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रामचंद्र जांगड़ा (Ram Chander Jangra) पर सियासत तेज हो गई और इसी बीच कांग्रेस ने भी आपत्ति जताई है. INC ने BJP सांसद को बर्खास्त करने और प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगने की मांग की है. विपक्षी पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री और BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर मौन स्वीकृति के रूप में देखा जाना चाहिए. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने दावा किया कि BJP नेता पहलगाम पीड़ितों और सशस्त्र बलों को बदनाम करने के लिए एक-दूसरे प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद जांगड़ा ने कहा था कि पर्यटकों को पहलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए थी.

जांगड़ा के बयान को कांग्रेस ने बताया शर्मनाक

कांग्रेस ने कहा कि जांगड़ा टिप्पणियों को मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह और राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा (Dy CM Jagdish Deora) की तरफ से की गई टिप्पणियों को एक श्रृंखला के रूप में देख रही है. कांग्रेस ने दावा किया कि देवड़ा ने कहा था कि पूरी भारतीय सेना और बहादुर सैनिक पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं. साथ ही विजय शाह की पहलगाम हमले के पीछे आतंकियों के धर्म को कर्नल सोफिया कुरैशी के धर्म से जोड़ने वाली उनकी टिप्पणी के बाद माफी मांगनी पड़ी थी जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया था. इसी बीच एक्स पर एक पोस्ट में मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP के राज्यसभा सांसद राम चंद्र जांगड़ा के शर्मनाक बयान ने एक बार फिर RSS-BJP की क्षुद्र मानसिकता को उजागर कर दिया.

अपने बदजुबान नेताओं को बर्खास्त करना चाहिए

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने हमारी बहादुर सेना का अपमान किया है लेकिन पीएम मोदी उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. साथ ही विजय शाह ने भी देश की बहादुर बेटी पर एक अभद्र टिप्पणी की गई और उन्हें भी बर्खास्त नहीं किया गया. इसका साफ मतलब है कि प्रधानमंत्री ने इस पर चुप्पी साधने के साथ ही इस पर धीमी आवाज पर सहमति दर्ज की है. इस लंबी पोस्ट में खरगे ने कहा कि जब पहलगाम में शहीद हुए नौसेना के अधिकारी की पत्नी को ट्रोल किया जा रहा था उस वक्त भी पीएम मोदी ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी थी. उन्होंने ने कहा कि अगर पीएम मोदी की नसों में गर्म सिंदूर बहता है तो आपको महिलाओं के सम्मान के लिए अपने इन बदजुबान नेताओं को बर्खास्त कर देना चाहिए. दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि BJP नेता लगातार भारतीय सेना और शहीदों का अपमान करते हुए आए हैं और उनके इस तरह बयान क्षुद्र और नीच मानसिकता को उजागर करते हैं.

यह भी पढ़ें- NDA की बैठक में PM मोदी ने दी नेताओं को नसीहत, कहा- भाषणों में संयम और सोच-समझकर बोले

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?