Box Office: Raid2 के बाद ये अपकमिंग फिल्म बॉक्स ऑफिस की अगली बड़ी हिट बन सकती है. फ्रेंचाइज़ी की लोकप्रियता, बड़ी स्टारकास्ट और मजेदार ट्विस्ट इसे साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बना सकती है. अब देखना ये होगा कि दर्शकों का रिएक्शन कैसा रहता है.
Box Office: बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस (Box Office) इस वक्त अच्छी स्थिति में है, खासकर अप्रैल 2025 के बाद से. ‘जाट’ और ‘केसरी 2’ जैसी फिल्मों ने थिएटर में ठीक-ठाक कमाई की है, जबकि ‘रेड 2’ ने बड़ा धमाका किया है. अब दर्शकों की निगाहें एक और बड़ी फ्रेंचाइज़ी की नई फिल्म पर टिकी हैं हाउसफुल 5 (Housefull 5). क्या यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी?
Raid 2 के बाद अगली ब्लॉकबस्टर की तलाश में बॉलीवुड
जहां ‘जाट’ ने 85 करोड़ और ‘केसरी 2’ लगभग 90.50 करोड़ की कमाई की, वहीं ‘रेड 2’ 160 करोड़ से ऊपर के आंकड़े छूने की ओर बढ़ रही है. इस सिलसिले में अगली बड़ी उम्मीद है ‘हाउसफुल 5’. सभी की निगाहें अब इस मल्टी स्टारर फिल्म पर हैं.
ट्रेलर से दिखी ग्रैंड एंटरटेनमेंट की झलक

‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर भव्य नजर आता है और इसमें वही सब कुछ है जो दर्शकों ने पहले चार फिल्मों में पसंद किया था मस्ती, कंफ्यूजन, और ढेर सारा हंसी का तड़का. बता दें, ये फिल्म एक मर्डर-कॉमेडी है, जो एक क्रूज पर आधारित है.
दर्शकों की उम्मीदें
हाउसफुल सीरीज की हर फिल्म हिट या सुपरहिट रही है. कई बार समीक्षाएं कमजोर रही हैं, लेकिन स्टार कास्ट और फ्रेंचाइज़ी की लोकप्रियता के चलते फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही हैं.
क्या बन सकती है साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म?
अगर ‘हाउसफुल 5’ दर्शकों को पसंद आ जाती है, तो यह साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है‘छावा’ के बाद. कॉमेडी लवर्स के लिए यह फिल्म एक बड़ा मौका हो सकती है, क्योंकि इस स्केल की स्लैपस्टिक कॉमेडी बॉलीवुड में लंबे समय बाद आ रही है.
महंगी फिल्म, बड़ा दांव

‘हाउसफुल’ जैसी फिल्मों को बनाना आसान नहीं होता. इतने बड़े कास्ट और हाई-प्रोडक्शन वैल्यू के चलते फिल्म की लागत भी ज्यादा होती है. ऐसे में सिर्फ थिएटर कलेक्शन ही नहीं, नॉन-थिएट्रिकल डील्स से भी वसूली जरूरी होती है. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान बताया कि फिल्म में दो क्लाइमेक्स होंगे, और दोनों में अलग-अलग कातिल! हालांकि दर्शक असली कातिल से ज्यादा कॉमेडी में दिलचस्पी रखते हैं.
ADVANCE BOOKING पर नजर
‘हाउसफुल 5’ की एडवांस बुकिंग इस वीकेंड से शुरू होने वाली है और मेकर्स को उम्मीद है कि फ्रेंचाइज़ी के वफादार दर्शक एक बार फिर सिनेमाघरों में उमड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: Box Office Report: धीमी पड़ी ‘भूल चूक माफ’ की रफ्तार, ‘केसरी वीर’ ने भी नहीं दिखाया कमाल; जानें किस फिल्म…
