Home मनोरंजन Bollywood Couples Having Age Difference: ये हैं बॉलीवुड के वो कपल्स जिनके एज में है काफी अंतर, लेकिन प्यार में हैं पागल

Bollywood Couples Having Age Difference: ये हैं बॉलीवुड के वो कपल्स जिनके एज में है काफी अंतर, लेकिन प्यार में हैं पागल

by Live Times
0 comment
Bollywood Couples Having Age Difference

Bollywood Couples Having Age Difference : प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती है. ऐसा तो आपने सुना ही होगा. इस कड़ी में हम बॉलीवुड के उन कपल्स के बारे में बताएंगे जिनकी जोड़ियों में है उम्र का अंतर.

Bollywood Couples Having Age Difference : बॉलीवुड में कई ऐसे कपल हैं जिन्होंने अपने प्यार के लिए सभी सीमाओं को तोड़ दिया है. फिर चाहें वो उम्र ही क्यों न हो. प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती है इसका उन्होंने उदाहरण दिया है. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन कपल्स के बारे में बताएंगे जिनकी जोड़ियों में है उम्र का अंतर लेकिन अपने प्यार के लिए उन्होंने पीछे छोड़ दिया है ये डर.

कबीर बेदी- परवीन दुसांज

कबीर बेदी और उनकी पत्नी परवीन दुसांज अपने रिश्ते को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहे हैं. उन्होंने 4 शादियां की है. चौथी शादी उन्होंने परवीन दुसांज से की है. वह उनसे 29 साल छोटी हैं.

हेमा मालिनी-धर्मेंद्र

इस लिस्ट में हेमा मालिनी-धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है. दोनों की जोड़ी भी बेहद सुपरहिट रही है.धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा से की थी जो उनसे करीब 13 साल छोटी हैं.

करीना कपूर-सैफ अली खान

करीना और सैफ की लव स्टोरी को तो हर कोई जानता है. सैफ ने भी दूसरी शादी की है. उन्होंने अपनी दूसरी शादी करीना से की है जो उनसे 10 साल छोटी हैं.

यह भी पढ़ें: Spirit Movie Controversy : खुंदक में बिल्ली खंभा नोचे, संदीप रेड्डी का फूटा गुस्सा; जानें दीपिका के फिल्म छोड़ने की…

आलिया भट्ट- रणबीर कपूर

इस लिस्ट में क्यूट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नाम भी शामिल हैं. उन्होंने अपने 10 साल छोटी एक्ट्रेस से शादी की है. अब उनकी एक बेटी भी है.

कियारा-सिद्धार्थ

कियारा ने साल 2023 में सिद्धार्थ से शादी की थी. दोनों के बीच करीब 7 साल का बड़ा अंतर है. वहीं, दोनों बहुत ही जल्दी माता-पिता बनने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: 5 Bollywood Separations : बॉलीवुड के वो कपल्स जिन्होंने लोगों को करना सिखाया प्यार लेकिन खुद का रिश्ता नहीं बचा…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?