Ranbir Kapoor Blockbuster Movie: दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. वहीं, दीपिका रणबीर की एक ब्लॉकबस्टर मूवी को रिजेक्ट कर चुकी हैं. क्या आप उस फिल्म का नाम जानते हैं ?
28 May, 2025
Ranbir Kapoor Blockbuster Movie: दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत ही शानदार है. यही वजह है कि फैन्स उन्हें बार बार साथ देखना पसंद भी करते हैं. ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘बचना ऐ हसीनों’ और ‘तमाशा’ जैसी फिल्मों से वो सिल्वर स्क्रीन पर जादू चला चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका पादुकोण को रणबीर कपूर की एक और फिल्म में साइन किया जाना लगभग तय हो चुका था. ये वो फिल्म है जिसने यंग लोगों को रणबीर कपूर का जबरा फैन बना दिया था.
फिल्म का नाम
रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘रॉकस्टार’ साल 2011 में रिलीज हुई थी. कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण डायरेक्टर की पहली पसंद थीं. ‘रॉकस्टार’ के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने साल 2019 में बताया था कि वो अपनी फिल्म में दीपिका पादुकोण को कास्ट करना चाहते थे. हालांकि, इस रोमांटिक म्यूज़िकल ड्रामा को बनने में कई साल लग गए.

यह भी पढ़ेंः Box Office: क्या ये फिल्म बन सकती है Raid 2 के बाद बॉलीवुड की अगली बड़ी हिट?
रॉकस्टार होती पहली फिल्म!
कम ही लोग जानते हैं कि रॉकस्टार दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म हो सकती थी. इस बारे में इम्तियाज अली ने बताया कि तब तक दीपिका की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. उन्होंने दीपिका से ‘रॉकस्टार’ के लिए मुलाकात की. वो चाहते थे कि दीपिका ‘रॉकस्टार’ में काम करें. लेकिन फिल्म कई सालों बाद बनी. इसके बाद मैंने दीपिका पादुकोण के साथ दूसरी फिल्मों में काम किया.
नरगिस ने किया काम
रणबीर कपूर के साथ ‘रॉकस्टार’ में न्यूकमर नरगिस फाखरी को कास्ट किया गया. फिल्म में रणबीर ने जॉर्डन बनकर हर किसी को हैरान कर दिया. आपको बता दें कि बाद में दीपिका पादुकोण और इम्तियाज अली ने ‘लव आज कल’, ‘कॉकटेल’ और ‘तमाशा’ जैसी फिल्मों में काम किया.
