Home Top News Three Indians Missing From Iran: एक परिवार के तीन भारतीय नागरिक ईरान से लापता, भारतीय दूतावास की कार्रवाई शुरू

Three Indians Missing From Iran: एक परिवार के तीन भारतीय नागरिक ईरान से लापता, भारतीय दूतावास की कार्रवाई शुरू

by Rishi
0 comment
Three-Indian-Missing-In-Iran-

3 Indians Missing From Iran: लापता नागरिकों की पहचान हुशनप्रीत सिंह (संगरूर), जसपाल सिंह (एसबीएस नगर), और अमृतपाल सिंह (होशियारपुर) के रूप में हुई है.

Three Indians Missing From Iran: ईरान की राजधानी तेहरान से एक चिंताजनक खबर सामने आई है, जहां तीन भारतीय नागरिक रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं. इस मामले को लेकर तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है और ईरानी अधिकारियों के समक्ष इसे गंभीरता से उठाया है. लापता हुए तीनों नागरिक एक ही परिवार से हैं और 1 मई को ईरान पहुंचने के बाद से उनका कोई संपर्क नहीं हो सका है.

भारतीय दूतावास ने क्या बताया?

भारतीय दूतावास ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “हमें तीन भारतीय नागरिकों के परिवार वालों से सूचना मिली है कि उनके रिश्तेदार ईरान की यात्रा के बाद से लापता हैं. हमने इस मामले को ईरानी अधिकारियों के समक्ष मजबूती से उठाया है और अनुरोध किया है कि इन नागरिकों का जल्द से जल्द पता लगाया जाए तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.”

कहां के हैं लापता युवक?

लापता नागरिकों की पहचान हुशनप्रीत सिंह (संगरूर), जसपाल सिंह (एसबीएस नगर), और अमृतपाल सिंह (होशियारपुर) के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार, ये तीनों एक एजेंट के जरिए ईरान पहुंचे थे, जिसने उन्हें गैरकानूनी तरीके से ऑस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया था. परिजनों ने दावा किया है कि अपहरणकर्ताओं ने 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ईरानी प्रशासन से लगातार संपर्क में भारतीय दूतावास

दूतावास ने बताया कि वह ईरानी प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है और स्थानीय पुलिस व अन्य संबंधित एजेंसियों से सहयोग मांगा गया है. दूतावास ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि वह इस मामले को प्राथमिकता पर ले रहा है और उन्हें नियमित रूप से अपडेट प्रदान कर रहा है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ये नागरिक कब और कहां लापता हुए, और क्या यह मामला आपराधिक है, दुर्घटना है, या किसी अन्य कारण से संबंधित है.

परिजनों ने सरकार से क्या की मांग

परिजनों ने मीडिया को बताया कि लापता युवकों के ईरान पहुंचने के बाद से कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे उनकी चिंता बढ़ गई है. इस घटना ने भारत और ईरान के बीच कूटनीतिक स्तर पर भी ध्यान आकर्षित किया है, क्योंकि यह मामला भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और जवाबदेही से जुड़ा है. भारत सरकार और विदेश मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हम लापता नागरिकों के परिवारों के साथ लगातार संपर्क में हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.”

इससे पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह मामला उस समय सामने आया है, जब हाल ही में ईरान में तीन अन्य भारतीय नागरिकों के लापता होने की खबर आई थी, जो कारोबारी उद्देश्यों से दिसंबर 2024 में वहां गए थे. उनमें से एक, योगेश पांचाल, की पत्नी ने बताया कि उनकी आखिरी बातचीत 7 दिसंबर को हुई थी, जिसके बाद उनका फोन बंद हो गया.

ये भी पढ़ें..‘एक हफ्ते और चल जाता ऑपरेशन सिंदूर तो..’, बलूच नेता का पीएम मोदी के नाम खत, क्या कहा?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?