Jaisalmer: इस मामले में एक सरकारी कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों को अधिकारी के ऊपर पाकिस्तान को गोपनीय जानकारियां भेजने का शक है.
Jaisalmer: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो हमले किए उसके बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान में बैठे आतंकी आका भारत को निशाना बनाने के लिए साजिशें रचना शुरू कर चुके हैं. भारत में जासूसी भी करवा रहे हैं. लेकिन भारतीय जांच एजेंसियां भी बेहद चौकन्ना हैं, देश के भीतर ऐसे लोगों की लगातार तलाश की जा रही है जिन्होंने अपने देश के साथ धोका किया है. पाकिस्तान के आतंकी मंसूबों में उसका साथ देने वाले कई लोगों को सुरक्षा एजेंसियों ने अलग-अलग राज्यों से हिरासत में लिया है. इसी कड़ी में हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर में एक गिरफ्तारी हुई है.
पाकिस्तान को गोपनीय जानकारियां भेजने का शक
गौर करने वाली बात है कि इस मामले में एक सरकारी कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों को अधिकारी के ऊपर पाकिस्तान को गोपनीय जानकारियां भेजने का शक है. बताया जा रहा है कि शकूर खान नाम का ये आरोपी जैसलमेर जिले का रहने वाला है. आरोपी रोजगार कार्यालय में क्लर्क के रूप में कार्यरत है. पुलिस ने कल शाम बुधवार को शकूर खान को हिरासत में लिया है.
शकूर पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुका है
जानकारी के मुताबिक जॉइंट इन्वेस्टिगेशन टीम आरोपी शकूर खान को जैसलमेर से हिरासत में लेकर आ रही है. उसको जैसलमेर से जयपुर लाया जा रहा है. जांच के दौरान ये भी जानकारी मिली है कि आरोपी शकूर पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुका है. नियम ये है कि सरकारी अधिकारी होने के नाते उसको पाकिस्तान जाने से पहले विभाग से अनुमति लेने की जरूरत थी. जांच एजेंसियों के अनुसार उसकी गतिविधियां पिछले कई दिनों से संदिग्ध नजर आ रही थीं.
ये भी पढ़ें..‘Operation Sindoor ने दिया आंतकियों को करारा जवाब’, PAK को दी PM मोदी ने चेतावनी
